67 में से 13 शिकायतों का जिलाधिकारी ने त्वरित, गुणवत्तापूर्ण, प्रभावी निस्तारण कराया 

Press Release उत्तर प्रदेश

सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर के अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर‘ के क्रम में जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में तहसील एत्मादपुर में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ आयोजित।

सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर के अंतर्गत जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में अवैध कब्जा के 04 किमी चकरोड को राजस्व टीम ने अवैध कब्जा मुक्त कर खुलवाया, तहसील किरावली का है मामला।

वर्ष 1982 से था चकमार्ग अवैध कब्जा, राजस्व टीम ने नगला उमराव, पंचायत कोरई, तहसील किरावली में अवैध कब्जा मुक्त कर मौके पर पैमाइस कर मनरेगा से कराया गया मिट्टी का कार्य।

आगरा-21.12.2024/आज सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर के अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर‘ के क्रम में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में तहसील एत्मादपुर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना, तहसील दिवस के दौरान कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जो कि चकरोड निर्माण/अतिक्रमण, नाली निर्माण, अवैध अतिक्रमण आदि की राजस्व से सम्बन्धित कुल 28, पुलिस विभाग की 07, खाद्य आपूर्ति विभाग की 03, विकास विभाग की 12, नगर पालिका परिषद की 04, जल निगम की 01 तथा अन्य विभागों से संबंधित 12 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिसमें 13 शिकायतों का जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में त्वरित, गुणवत्तापूर्ण, प्रभावी निस्तारण कराया गया। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस के दौरान  लाखन सिंह पुत्र गंगा राम, निवासी- नगला केसरी, जितेन्द्र कुमार पुत्र रामदास निवासी-ग्राम खड़िया, सैमरा, राजवीर सिंह पुत्र स्व. मोहन सिंह, निवासी गारापुर, सुरहरा, प्रकाशवती पत्नी राजेन्द्र सिंह, निवासी-ग्राम बांधनु, अजीत सिंह पुत्र महेश चन्द्र निवासी कुबेरपुर, विरेन्द्र कुमार पुत्र पुरन सिंह निवासी मोहल्ला कटरा, रामप्रकाश पुत्र रूपराम निवासी ग्राम गुढ़ा को अंश निर्धारण/अंश सुद्धि, घरौनी/स्वामित्व प्रमाण पत्र, खतौनी दर्ज, जन्म प्रमाण पत्र आदि की शिकायत थी, जिसे जिलाधिकारी के निर्देशन में तत्काल निराकरण कराकर सम्बन्धितों को तत्काल प्रपत्र उपलब्ध कराये गये।
सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर के अंतर्गत जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में अभियान चला कर सुशासन सप्ताह में प्राप्त शिकायतों का किया जा रहा तत्काल, गुणवत्ता पूर्ण, प्रभावी निस्तारण, वर्ष 1982 से था चकमार्ग अवैध कब्जा, राजस्व टीम ने नगला उमराव, पंचायत कोरई, तहसील किरावली में अवैध कब्जा मुक्त कर मौके पर पैमाइस कर मनरेगा से मिट्टी का कार्य कराया गया तथा चकमार्ग पर अवैध कब्जा होने के कारण 04 किमी का चक्कर लगाकर किसान अपने खेतों पर पहुंचता था, जिसे राजस्व टीम ने नगला जब्बा, पंचायत बसया बोगला, तहसील किरावली में पहुंच कर अवैध कब्जा मुक्त कर मौके पर पैमाइस करा मनरेगा से मिट्टी का कार्य कराते हुए चकरोड को खुलवाया, जिससे किसानों को काफी रहत मिल रही है।
इसी क्रम में शिकायतकर्ता भूरी सिंह पुत्र मंगल सिंह नि० ग्राम गिजौली तहसील एत्मादपुर जिला आगरा, मौजा गिजौली स्थित चकमार्ग सं0 1203 पर किशोरी पुत्र राधाकिशन आदि के द्वारा अवैध कब्जा करने के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी, जिसके सम्बन्ध में मौजा गिजौली स्थित गाटा सं० 1203 चकमार्ग का मौके पर जाकर राजस्व टीम द्वारा पैमाइश की गयी एवं मुड्डियाँ लगायी गयी। दोनों पक्षो को राजस्व टीम द्वारा पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर समस्या का समाधान कराया गया। शिकायतकर्ता  चन्द्रपाल पुत्र मवासी नि० ग्राम टेहू तहसील एत्मादपुर जिला आगरा द्वारा ग्रामसभा टेहू द्वारा कृषि भूमि गाटा सं0 241 रकवा 0.1490है0 व 292 रकवा 0.1040है0 का आवंटन किया गया था, जिसका अमलदरामद भी प्रार्थी के नाम हो चुका है। उक्त भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाने के सम्बन्ध में राजस्व टीम से जाँच करायी गयी। प्रार्थी चन्द्रपाल पुत्र मवासी नि० ग्राम टेहू, गाटा सं0 241/0.1490 है0 व 292/0.1040 है0 पर बतौर असंक्रमणीय भूमिधर अभिलेख खतौनी दर्ज है, जिसको मौके पर कब्जा दिला दिया गया है। शिकायतकर्ता श्री जितेन्द्र कुशवाह पुत्र प्यारेलाल नि० ग्राम खड़िया, तहसील एत्मादपुर जिला आगरा द्वारा गाटा सं० 141 में अपना अंश सही कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में प्रकरण में क्षेत्रीय लेखपाल/राजस्व निरीक्षक से जाँच करायी गयी। प्रार्थी द्वारा मौजा खडिया स्थित गाटा सं० 141 रकवा 3.8030 है0 में प्रार्थी रामदास व अन्य सहखातेदारों के अंश सही कर खतौनी में अंकित करा दिये गये हैं।
शिकायतकर्ता  कुंवरजीलाल पुत्र मोतीराम नि० ग्राम सैमरा द्वितीय तहसील एत्मादपुर जिला आगरा द्वारा ग्राम सैमरा द्वितीय स्थित गाटा सं० 2395 रकवा 0.0400 है० (चकरोड) की पैमाइश के सम्बन्ध में क्षेत्रीय लेखपाल/राजस्व निरीक्षक से जाँच करायी गयी। चकरोड की पैमाइश प्रार्थी कुंवरजीलाल, रोजगार सेवक सैमरा व अन्य सम्बन्धित काश्तकारों की उपस्थिति में करके मौके पर मुड्डीयाँ गढ़वा दी गयी है। चकरोड मौके पर रिक्त है। शिकायतकर्ता  राजेश कुमार व  दलवीर सिंह नि०गण ग्राम खाण्डा तहसील एत्मादपुर जिला आगरा द्वारा ग्राम खाण्डा स्थित गाटा सं० 550 रकवा 0. 1150 है0 (चकमार्ग) की पैमाइश कर सीमांकन कराये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई, जिसके क्रम में ग्राम खाण्डा स्थित गाटा सं० 55, 41 व 550 चकमार्ग की पैमाइश नायब तहसीलदार एत्मादपुर की उपस्थिति में करके मिट्टी का कार्य करा दिया गया है।
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के साथ साथ सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से संपर्क करें तथा उनसे वार्ता कर शिकायत को निस्तारण कराना सुनिश्चित करें साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण होने के बाद शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए, जिससे उनको भी निस्तारण स्थिति का पता चल सके और निस्तारण आख्या में सम्पूर्ण घटनाक्रम को अंकित करते हुए पोर्टल पर अपलोड की जाए।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में समय से जनता की शिकायते सुनें और ज्यादा से ज्यादा मौके पर ही निस्तारण कराएं तथा शेष शिकायतों को भी जल्द से जल्द निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से निस्तारण करें तथा शिकायत को क्लोज करने से पहले निस्तारण आख्या का अध्ययन अवश्य करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत या जानकारी उनके संज्ञान में आने पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही न करने पर ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो.)  प्रशान्त तिवारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी एत्मादपुर संगम लाल, तहसीलदार एत्मादपुर  मान्धाता प्रताप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त एत्मादपुर, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *