आगरा। नगर निगम प्रवर्तन दल, छावनी, जीआरपी और सदर पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान चला कर अगरा कैंट स्टेशन के आसपास अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाये। इस दौरान दुकानों के आगे फुटपाथ पर दुकानदारों के द्वारा बनाये गये आधा दर्जन पक्के रैंप ध्वस्त करा दिये गये। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर गुरुवार को नगर निगम, छावनी परिषद, जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रुप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पक्के रैंप तोड़ने के अलावा तीन दर्जन के करीब ठेल धकेल को भी हटवाया गया। सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई्र कि अगर फिर से अतिक्रमण किया गया तो जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बीच गंदगी फैलाने पर साढ़े तीन हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। कार्यवाही में नगर निगम प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता,एसएफआई प्रदीप गौतम, छावनी परिषद के एसएफआई मनीष शर्मा के अलावा स्थानीय पुलिस और आरपीएफ के अधिकारियों ने भी भाग लिया।