आजादी के अमृतकाल में प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थ व्यवस्था बनाने की दिशा में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनपद के उद्योग बन्धुओं तथा व्यापारियों के साथ जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण हेतु सेंसटाइजेशन कार्यशाला हुई संपन्न
सभी व्यापारी, उद्योगबंधु, समस्त विभागों के अधिकारीगण सभी से सहयोग अपेक्षित- जिलाधिकारी
आगरा , 28 जुलाई।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में एक दिवसीय सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण हेतु सेंसिटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश की अर्थ व्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने के सम्बन्ध में उद्योग बन्धुओं के पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। जिसमें अवगत कराया गया कि आपके सहयोग से सांख्यिकीय रूप से सही आंकड़े उपलब्ध कराने के उपरान्त ही प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को बढ़ाया जा सकता है तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कराये जाने वाले सर्वेक्षण कार्यों में वांछित आंकड़े उपलब्ध कराने हेतु उद्योग बन्धुओं के पदाधिकारियों को सर्वेक्षणकार्य में अपना सहयोग प्रदान कर सकें। वर्कशॉप में राजेश कुमार सहायक निदेशक, एन०एस०एस०ओ० एवं अवधेश, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय एन०एस०ओ० एवं आशीष शर्मा, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी आगरा द्वारा जनपद में कराये जा रहे विभिन्न Sectors का GVA आंकलन करने हेतु प्रदेश में विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण यथा – ASUSE, PLFS, NSS, ASI, IIP के सम्बन्ध में संग्रह कार्य से सम्बन्धित बारीकियों से अवगत कराया गया। श्रीमती अनुला वर्मा, उप निदेशक (अर्थ एवं संख्या), आगरा मण्डल, आगरा द्वारा व्यापारियों को आश्वासन दिया गया कि सर्वेक्षणों में आपके द्वारा जो डाटा उपलब्ध कराया जाता है उसको पूर्णतः गोपनीय रखा जाता है। व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने सुझाव लिखित रूप से संजीव कुमार दुबे जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में भी उपलब्ध करा सकते हैं। जिनको संकलित कर राज्य सरकार को प्रेषित किया जा सके साथ ही अवगत कराया कि सर्वेक्षित डेटा का उपयोग केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा नयी नीति निर्धारण में उपयोग किया जाता है जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल द्वारा सुझाव दिया गया कि जी०एस०टी० का नोटिस छोटे-छोटे व्यापरियों को न भेजा जाये।
वर्कशॉप के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री की मंश के अनुसार प्रदेश की अर्थ व्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने हेतु समस्त उद्योग बन्धु एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से अपील की गयी कि समस्त प्रकार के राज्य एवं केन्द्र सरकार के सर्वे कार्यों के डाटा ससमय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं सहायक निदेशक, एन०एस०एस० ओ० केन्द्र सरकार को उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करें।संगोष्ठी में जिलाधिकारी उप निदेशक अर्थ एवं संख्या आगरा मण्डल आगरा, सहायक निदेशक एन०एस०एस०ओ०, जिला सूचना अधिकारी, उद्योग बन्धु के अध्यक्ष श्री हरिओम अग्रवाल एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।