आगरा, 17 फरवरी। इनर रिंग रोड एवं लैंड पार्सल योजा तृतीय चरण की जमीन एवं ग्रेटर आगरा की जमीन वापसी के लिए अध्यक्ष जन-जन की आवाज ( अराजनैतिक) श्याम सिंह चाहर निवासी रौहता तथा अन्य किसानों द्वारा मांग की गयी है कि उनकी जमीन का अधिग्रहण वर्ष 2009 में किया गया था लेकिन 2023 तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है। इसलिए उनकी जमीन वापस दी जाए। श्री चाहर के इस ज्ञापन पर पूर्व में गठित टीम 22 फरवरी को स्थलीय निरीक्षण करेगी। समिति के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हर्षवर्द्धन श्रीवास्तव हैं। इनके अलावा एडीए के अधिकारी इसमें शामिल हैं। इस संबंध में सह-प्रभारी भू-अर्जन द्वारा श्री चाहर को पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा है कि जिला प्रशासन की टीम 22 फरवरी को वहां पहुंचेंगी। श्री चाहर से कहा गया है कि रहनकलां व रायपुर के किसान गंगादेवी इंटर कालेज रहनकलां पर व इनर रिंग रोड तृतीय चरण से संबंधित किसान रौहता बाग पर दोपहर 12 बजे उपस्थित हों। आज एडीएम वित्त से मिलने वालों में किसान नेता श्याम सिंह चाहर, गजेंद सिंह चाहर ,नागेंद्र सिंह, महेश कुमार ,अशोक कुमार आदि थे।