आगरा, 18 अप्रैल। दिनांक-18.04.2024 को गाड़ी संख्या-12447 उत्तरप्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सादिक एजास नाम के यात्री का बैग आगरा छावनी स्टेशन पर छूट गया था | यात्री आगरा छावनी से निजामुद्दीन स्टेशन तक सफर कर रहा था | यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद मांगी | जिसके उपरांत उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य आगरा छावनी स्टेशन में कार्यरत ऑन ड्यूटी स्टाफ श्री जी. के. गुंजन द्वारा उस बैग को खोज कर अपने कब्जे में लेकर यात्री को सूचित किया कि बैग सुरक्षित मिल गया है |
उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय आगरा में श्री सुनील यादव के द्वारा यात्री को बैग सत्यापन करने के बाद सुपुर्द किया और यात्री ने अपना बैग पाकर खुशी जाहिर की और रेलवे परिवार का आभार व्यक्त किया और आगरा छावनी स्टेशन मे कार्यरत ऑन ड्यूटी स्टाफ उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य द्वारा किये गये कार्य की तारीफ की |