राजनगर में सफाई व्यवस्था की खुली पोल, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश

एस एफआई को कारण बताओ नोटिस, सुपरवाइजर को बर्खास्त करने की नगर आयुक्त से संस्तुति
सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने के निर्देश

आगरा। वार्ड संख्या 17 राजनगर में बदहाल सफाई व्यवस्था का मुद्दा नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में उठने के बाद नगर प्रशासन हरकत में आ गया। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर मंगलवार को अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने क्षेत्रीय पार्षद बंटी माहौर के साथ वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में कई स्थानों पर गंदगी, कूड़े के ढेर और नालियों में सिल्ट जमा पाई गई। सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहद असंतोषजनक नजर आई। सबसे गंभीर बात यह रही कि निरीक्षण के समय क्षेत्र में तैनात सुपरवाइजर मौके पर अनुपस्थित मिला।
मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय एस.एफ.आई. मुनेश से तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके साथ ही वार्ड में तैनात सुपरवाइजर सफाई कर्मी को बर्खास्त किए जाने की संस्तुति आख्या नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को प्रस्तुत की गई है। अपर नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सफाई व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्ड में नियमित निगरानी रखकर सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जाए और भविष्य में इस तरह की शिकायतें न आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *