कार्य में लापरवाही पर नगरायुक्त ने ठेकेदारों पर लगाया लाखों का जुर्माना

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। कार्य गुणवत्ता ठीक न पाये जाने और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आज नौ ठेकेदारों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं मुगलरोड पर नाले का निर्माण कार्य शुरु न करने पर ठेका निरस्त करते हुए एल टू को देने के निर्देश दिये हैं। पृथ्वीनाथ फाटक पर गंदगी और जलभराव पाये जाने पर जेडएसओ लोहामंडी और एक सुपरवाइजर का वेतन रोकने के साथ ही एसएफआई से को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।
नगर आयुक्त ने आज शहर के विभिन्न स्थानों को दौरा कर नालों और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। रामनगर की पुलिया से शनिदेव मंदिर तक नाले का निर्माण कार्य का ठेका केसी कंस्टक्शन सप्लायर को दिया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। नाले का निर्माण कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है। कार्य की धीमी गति होने से नाले संबंध आजमपाड़ा, शंकरगढ पुलिया आदि क्षेत्रों में पानी की निकासी वाधित हो रही है। बरसात में स्थिति और भी खराब होने की संभावना है। इस पर नाराजगी जताते हुए नगरायुक्त ने ठेकेदार ग्रीस पर एक लाख रुपये का जुर्माना ठोंका है। इसी प्रकार से ऑटो मोबाइल की दुकान से केदार नगर को जाने वाले नाले के निर्माण में भी लापरवाही सामने आने पर ठेकेदार अरविंद पर भी एक लाख रुपये का जुर्माना लगाये जाने के आदेश नगरायुक्त ने दिये हैं। पुष्पांजली धाम कालोनी से भोगीपुरा को जाने वाले नाले के निर्माण भी संतोषजनक नहीं पाया गया। यहां पर नाले का अलाइनमेंट गड़बड़ पाये जाने पर ठेकेदार श्रीराम पर एक लाख का जुर्माना लगाये जाने के निर्देश नगरायुक्त ने दिये हैं। नये नालों का ठेका मिलने के बाद भी कार्य प्रारंभ न कराने पर पांच ठैकेदारों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गयी है। नगरायुक्त ने शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक,औद्योगिक साइट ए, पृथ्वीनाथ फाटक रोड, रामनगर पुलिया का भी निरीक्षण किया। पृथ्वीनाथ फाटक रोड पर जलभराव अैर गंदगी पर नाराजगी जताते हुए क्षेत्रीय जेडएसओ राजीव वालियान और सीएसएफआई मुनेश कुमार का 15 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये हैं। नगरायुक्त ने शास्त्रीपुरम में सड़क पर पेंचवर्क कराने और बौद्ध विहार केदार नगर सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के अलावा अंबेडकर वाटिका से जलकल आफिस होते हुए बौद्ध विहार शाहगंज तक नये नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश निर्माण अभियंता पवन कुमार को दिये। उन्होंने ग्यासपुरा से पुष्पांजलि धाम कालोनी तक नाला बनाये जाने के लिए भी प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। रेलवे लाइन के किनारे नाले के पास भरे पानी की निकासी और रोका हटाने के लिए रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य कराने के निर्देष उन्होंने अधिकारियों को दिये। सेंट जोंस से काली बाड़ी को जाने वाले मार्ग पर नाले के बराबर में सड़क पर ही कूड़ा डाले जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए एस एफ आई एम पी सिंह से स्पष्टीकरण लेने और सुपरवाइजर विशाल का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। बाग मुजफफर खां में निरीक्षण के दौरान नाला संकरा होने के कारण सफाई कार्य में वाधा आने की जानकारी होने पर नगरायुक्त ने वहां गैंग लगाकर मैनुअल सफाई कराने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि इसके समानांतर एक और नाले का प्रस्ताव तैयार कर उन्हें प्रेषित किया जााए।
दोपहर बाद नगरायुक्त , महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और विधायक धर्मपाल सिंह ने टेढ़ी बगिया क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया। यहां पर नगर निगम द्वारा बनाये जा रहे नाले को लेकर लोगों का कहना था कि पाइप लाइन डालकर बनाये जा रहे नाले के कारण आसपास की भूमि बार बार धंस जाती है इस पर विधायक धर्मपाल ने नाले को आरसीसी का बनवाये जाने का सुझाव दिया। उन्होंने विकास नगर का भी निरीक्षण किया यहां पर निर्माणाधीन नाले के कार्य में गति लाये जाने के निर्देश देते हुए एक और नये नाले का प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश निर्माण अभियंता पवन कुमार को दिये। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त के साथ सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजीव वर्मा और एसएफआई वाहन संजीव यादव भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *