सभापति ने किया कुबेरपुर वेस्ट मैनेजमेंट साइट का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को सराहा, सफल संचालन पर नगर आयुक्त व टीम को दी बधाई

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। नगर निगम द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट साइट कुबेरपुर का निरीक्षण स्थानीय निकाय लेखा परीक्षा जांच समिति के सभापति मनीष असीजा ने किया। उन्होंने साइट पर मौजूद व्यवस्थाओं और प्लांट के सफल संचालन पर संतोष जताया। साथ ही नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सरकार एवं प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इतने सफल प्रोजेक्ट देश में बहुत कम ही देखने को मिलते हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास न केवल स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती दे रहे हैं, बल्कि कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण और उससे नए उत्पाद बनाने की दिशा में भी बड़ी उपलब्धि हैं।

—- 1000 टन प्रतिदिन क्षमता का कंपोस्ट प्लांट—

कुबेरपुर वेस्ट मैनेजमेंट साइट पर वर्तमान में 1000 टन प्रतिदिन क्षमता का कंपोस्ट प्लांट ,प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, 100 टन प्रतिदिन क्षमता का गोबर से कंपोस्ट खाद बनाने का प्लांट और 20 टन प्रतिदिन क्षमता का सी एंड डी (कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन) वेस्ट से उत्पाद बनाने वाला प्लांट संचालित हो रहा है।

—– जल्द शुरू होगा 24 मेगावाट क्षमता का बिजली प्लांट—-

निरीक्षण के दौरान सभापति को जानकारी दी गई कि शीघ्र ही यहां पर 24 मेगावाट क्षमता का कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट भी चालू होने वाला है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। इसके शुरू होने के बाद आगरा नगर निगम को कचरे के निस्तारण के साथ-साथ बिजली उत्पादन में भी बड़ी मदद मिलेगी। इस पर सभापति ने उम्मीद जताई कि यह परियोजना आने वाले समय में अन्य शहरों के लिए भी एक मॉडल प्रोजेक्ट साबित होगी।

——सदर स्थित क्वीन इंप्रेस मैरी लाइब्रेरी का भी निरीक्षण—–

सभापति मनीष असीजा ने टीम के साथ सदर बाजार स्थित क्वीन इंप्रेस मेरी लाइब्रेरी का भी निरीक्षा किया। लाइब्रेरी में रखी गई अंग्रेजों के जमाने की किताबों को दिखा और लाइब्रेरी में बैठे छात्राओं से बातचीत की। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए गए लाइब्रेरी के पुनरुद्धार की सराहना करते हुए उन्होंने नगर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी की टीम को बधाई दी।
विद्यार्थियों के लिए उन्होंने कुछ और किताबें वहां पर उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया। उन्होंने वहां स्थित कैफे और बुक स्टॉल का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने लाइब्रेरी के सफल निर्माण एवं सुगम संचालन के लिए लाइब्रेरी स्टाफ नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी की टीम को प्रशस्ति पत्र जारी करने के लिए भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *