नाले की सफाई में लगा चेन मशीन चालक हुआ गायब,दो दिन का वेतन कटेगा

Press Release उत्तर प्रदेश

—-शहर में कुल चार सौ दस नालों में से 25 साफ हुए, 75 पर कार्य प्रगति पर
—-नगर स्वास्थ अधिकारी द्वारा कार्य की नियमित की जा रही है मॉनिटरिंग

आगरा। नगर निगम प्रशासन द्वारा नालों की तलीझाड़ सफाई के लिए तीस जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दर्जनों की संख्या में नालों और सिल्ट सफाई के लिए वाहन लगे हुए हैं। कार्य को नियत समय में पूरा कराने के लिए अधिकारियों के द्वारा रोजाना निरीक्षण भी किया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरतने से वाज नहीं आ रहे हैं।
इस प्रकार का नजारा आज सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को सुबह निरीक्षण के दौरान देखने को मिला। नाले की सफाई के लिए लगाई गई चेन मशीन को खड़ी कर उसका ड्राइवर बिना सूचना के गायब था जिसकी वजह से काम रुका हुआ था। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए सहायक नगर आयुक्त ने चेन मशीन चालक प्रमोद को मशीन से हटाकर उसके वेतन से दो दिन की कटौती करने की संस्तुति की है जबकि सफाई नायक विकासदीप और क्षेत्रीय एस0एफ0आई0 नुपूर को चेतावनी दी गई है। चेन मशीन चालक के गायब होने के बावजूद इन दोनों लोगों की ओर से उच्चाधिकारियों को इससे अवगत नहीं कराया गया था। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शहर में स्थित सभी नालों की तलीझाड़ सफाई बरसात से पहले तीस जून तक कराने के निर्देश दिये हैं। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निरीक्षण कर नाला सफाई अभियान की प्रतिदिन समीक्षा करें। जहां भी कार्य में लापरवाही पाई जाएगी उसके लिए क्षेत्रीय एस0एफ0आई और सफाई नायक सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। इसी क्रम में आज सहायक नगर आयुक्त द्वारा आगरा पब्लिक स्कूल के पास चल रहे नाला सफाई के कार्य का निरीक्षण किया था। उन्होंने बताया कि नगरीय सीमा में स्थित सभी 410 नालों में से 75 पर सफाई का कार्य प्रगति पर है जबकि 25 की सफाई हो चुकी है। नगर में कुल 410 नालों में से 18 बड़े, 251 मझोले और 141 छोटे नाले हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 संजीव वर्मा द्वारा नियमित नाला सफाई कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *