कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आधुनिक भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के प्रवर्तक सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दी पुष्पांजलि,सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को दिलायी,राष्ट्रीय एकता की शपथ
आगरा.31 अक्टूबर। आज सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2023 को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में धूम- धाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आधुनिक भारत के शिल्पी, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की तथा समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को “राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।”। इस अवसर पर जिलाधिकारी कहा कि स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती के उपलक्ष्य में आज देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह हमारे राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने एवं राष्ट्र को मजबूत करने के लिए हमारे समर्पण को बढ़ावा देने और सुदृढ़ करने का एक विशेष अवसर है, सरदार पटेल जी द्वारा देशी रियासतों तथा ब्रिटिश भारत का सम्मिलन कर आधुनिक भारत की नींव रखी। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री ए. मनिकंडन जी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।कार्यक्रमों की श्रंखला में प्रातः 08 बजे प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा रैली व “रन फॉर यूनिटी” के कार्यक्रम संपन्न किए।
आज सभी सरकारी कार्यालयों, पुलिस विभाग, कारागार , विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई तथा संगोष्ठी तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस व अन्य बलों,एजेंसियों के द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। विभिन्न संस्थाओं द्वारा इस अवसर पर साइकिल/ मोटर साइकिल रैलियों का भी आयोजन किया गया।प्रातः 08 बजे प्राइमरी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं प्रभातफेरी का आयोजन तथा माध्यमिक स्कूलों में रैली का आयोजन किया गया।
विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में आधुनिक भारत के शिल्पी,सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,आयोजित की गई। विभिन्न स्कूलों में छात्र – छात्राओं द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नाटक के मंचन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा “रन फॉर यूनिटी” के कार्यक्रम आयोजित किए गए और राष्ट्रीय एकता के संदेश को दिया।