महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा. 02 अक्टूबर 2024. आज मण्डलायुक्त सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  ने गांधी जी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि व्यक्त की और कार्यक्रम की शुरूआत की। सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें नगर निगम कन्या विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत नृत्य प्रस्तुती दी गयीं।

मंच से अपने विचार व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों और आदर्शों पर सिर्फ हमारा देश ही नहीं बल्कि दुनिया के और देश भी अनुसरण करते हैं। क्योंकि गांधी जी द्वारा सर्वसमाज के हितों को ध्यान में रखकर चलाये गये सभी अभियान आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। यही कारण है कि सुराष्ट्र की परिकल्पना को पूर्ण करने हेतु हम आज भी उनके आदर्शों पर चलते हैं। नरेगा, ग्राम स्वराज्य, मेक इन इंडिया आदि योजनाएं गांधी जी के विचारों से ही प्रभावित हैं। उन्हीें की प्रेरणा से ग्राम पंचायतों को वित्तीय अधिकार मिले ताकि ग्राम और किसानों का चहुंमुखी विकास हो सके। गांधी जी की प्रेरणा से ही 2 अक्टूबर को स्वच्छता आंदोलन के रूप में मनाने की शुरूआत हुई। मण्डलायुक्त महोदया ने कहा कि आज जिस उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं यह तभी सार्थक होगा जब महात्मा गांधी जी के विचार और आदर्शों पर व्यक्तिगत रूप से अमल करेंगे।

अपर आयुक्त प्रशासन  राजेश कुमार, अपर आयुक्त श्रीमती कंचन शरन और अपर आयुक्त श्रीमती मंजूलता, उपायुक्त खाद्य विनय कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में मण्डलायुक्त महोदया द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए पुरूस्कृत कर उनका प्रोत्साहन किया गया। कार्यक्रम संचालन प्रशासनिक अधिकारी  गोविंद वर्मा  द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *