मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आगरा में भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा, 18 नवंबर।  रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय प्रयागराज के निर्देश के अनुपालन में आज आगरा मण्डल में भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया l जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल,अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा ) श्री प्रनव कुमार तथा वरि०मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन के दिशा-निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं इसी क्रम में कार्मिक शाखा के सभागार में निबन्ध,वाद विवाद तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगता का आयोजन किया गया तथा रेलवे में जनजातीय / अ०जा० के वर्ग को मिलने वाली सुविधाए के बारे में अवगत कराया गया व उसका प्रचार –प्रसार भी किया गया l साथ ही मण्डल के एससी /एसटी एसोसिएशन कार्यालय पर भी भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाl कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया l देश की आज़ादी और जल, जंगल, ज़मीन व शोषितों, वंचितों के हितों की रक्षा के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन बलिदान कर देने वाले महान आदिवासी नेता एवं जननायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर लोगों ने उन्हें याद किया।
इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी श्री अरविन्द कुमार , सहायक कार्मिक अधिकारी श्री डी के श्रीवास्तव व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *