आगरा, 29 नवंबर।लुहारगली में वैद्यगली स्थित लल्लन गुरु के मकान का छज्जा आज गली में गिर गया। प्रभुकृपा से कोई भी हताहत नहीं हुआ। कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।यह मकान जर्जर अवस्था में है तथा कभी भी बाकी हिस्सा गिर सकता है।लुहारगली व्यापार समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, महामंत्री संजीव अग्रवाल ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर जाकर वस्तुस्थिति समझी व तुरंत नगरायुक्त के संज्ञान में डालकर तुरंत ही इस भवन को गिरवाने की प्रार्थना की।