आगरा, 21 नवम्बर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर किया जा रहा है। आज दिनाक 21.11.2024 को प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया। प्रदेशीय महिला प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वेद सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट आगरा का अनिल कुमार, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आगरा मण्डल एवं श्रीमती सविता श्रीवास्तव क्रीडाधिकारी द्वारा बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया तथा श्रीमती सुमन, अंश०मानदेय तलवारबाजी प्रशिक्षिका के द्वारा मुख्य अतिथि को बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को अपने जनपद एवं अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए उत्साहवर्धन किया गया तत्पश्चात विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर राममिलन क्रीडाधिकारी अलीगढ़, अरविन्द यादव, क्रीडाधिकारी गाजीपुर, योगेश कुमार वर्मा, मनीष कुमार वर्मा, श्रीमती शशी प्रभा, जावेद, श्रीमती सुमन, रघुनाथ यादव, हेमन्त भारद्वाज आदि गणमान्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहें।
प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के विजेता/उपविजेता का परिणाम – बाल्टिग टेबल में आगराछात्रावासकी श्रद्धा यादव ने स्वर्ण,आगरा की ही अनन्यागुप्ता ने रजत और गोरखपुर की सौम्या पाठक ने कांस्य पदक जीता।अनईवन बार में आगरा छात्रावासकी अनन्या चाहर ने स्वर्ण, अंजलि प्रजापति ने रजत और अनन्या गुप्ता ने कांस्य पदकजीता।बेलैंसिंग बीम में अनन्या गुप्ता ने स्वर्ण, फ्लोर में भी अनन्या गुप्ता ने स्र्ण पदक जीता। आलराउंड चैंपियनशिप आगरा की अनन्या गुप्ता, अंजलि यादव और श्रद्धा यादव ने जीती।
जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में निर्णायकः जावेद, दीक्षा, कु० पूजा शर्मा, कु० मोनिका, गगन यादव, रामप्रवेश दुबे, भरत, रविकान्त रहे। प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में कुल 12 मण्डलों की टीमों के 74 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 18 मण्डल की टीमें प्रतिभाग कर रही है। आज पहला मैच बरेली मण्डल बनाम अलीगढ मण्डल के मध्य खेल गया जिसमें अलीगढ मण्डल 30-15 से विजेता रहा। दूसरा मैच वाराणसी मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 23-03 से विजेता रहा। तीसरा मैच चित्रकूट मण्डल बनाम बरती मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें चित्रकूट मण्डल 30-05 से विजेता रहा। चौथा मैच आगरा मण्डल बनाम प्रथागराज के भाग खेला गया जिसमें आगरा मण्डल 26-08 से विजेता रहा। पांचवा मैच मीर्जापुर बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें भीर्जापुर मण्डल 25-09 से विजेता रहा। छठा मैच मेरठ मण्डल बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ मण्डल 24-15 से विजेता रहा। सातवां मैच सहारनपुर मण्डल बनाम बरेली मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें सहारनपुर मण्डल 49-25 से विजेजा रहा। आठ्वां मैच गोरखपुर मण्डल बनाम देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल 28-17 से विजेता रहा। नवां मैच अयोध्या मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल 26-12 से विजेता रहा। दसवां मैच कानपुर मण्डल बनाम चित्रकूटधाम मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें चित्रकूटधाम 25-03 से विजेता रहा। प्रेस नोट बनाये जाने तक मैच जारी है।
22.11.2024 अपराहन् 1.00 बजे प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायकः- सुनील श्रीवास्तव, विक्रम, अश्वनी, विनोद, पवन, महावीर, श्रीमती शशी प्रभा , सन्तोष। कार्यक्रम का संचालनः राममिलन, कीड़ाधिकारी अलीगढ़ द्वारा किया गया।