अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र पेरू के बोर्ड का 22 सदस्यीय दल,  21 मई को आलू फार्म सींगना का करेगा भ्रमण

Press Release उत्तर प्रदेश

जनपद आगरा में अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र (सीआईपी) की होगी जल्द स्थापना, अपर मुख्य सचिव, उद्यान, रेशम एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग बी०एल० मीणा, तथा रमन अबराल, सीनियर एडवाईजर साउथ एशिया,(सीआईपी) रहेंगे, बोर्ड सदस्यों के साथ मौजूद

आगरा.20.05.2025.अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र (सीआईपी) के 22 सदस्यीय बोर्ड सदस्यों द्वारा  21मई को जनपद आगरा में ताजमहल एवं आलू फार्म सींगना का भ्रमण किया जायेगा। निरीक्षण, भ्रमण उपरांत बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक भी प्रस्तावित है। उपनिदेशक उद्यान डा. धर्मपाल सिंह यादव ने बताया कि आगरा में ताजमहल एवं आलू फार्म सींगना के उक्त एक दिवसीय भ्रमण के लिए अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र (सीआईपी) के बोर्ड सदस्यों के साथ  रमन अबराल, सीनियर एडवाईजर साउथ एशिया (सीआईपी) तथा  बी०एल० मीणा , अपर मुख्य सचिव, उद्यान, रेशम एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा उपनिदेशक लखनऊ कौशल कुमार भी इस आयोजन में शामिल होने के लिये आज ही आगरा पहुंच चुके हैं। इनके अलावा अपर मुख्य सचिव बी एल मीणा तथा अन्य अधिकारी लखनऊ से आगरा आज ही पहुंच गये हैं।

सींगना प्रक्षेत्र, आगरा अंतर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र, पेरू बोर्ड के सदस्यों द्वारा सींगना केंद्र के निरीक्षण उपरांत संबंधित विभागों के साथ बैठक भी प्रस्तावित की गई है। जनपद में जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र, पेरू की शाखा स्थापित होगी जिसमें नवीन तकनीकी से आलू बीज उत्पादन, आलू कृषि उपज में वैज्ञानिक तकनीकी के प्रयोग से गुणवत्ता में सुधार,कृषकों को प्रशिक्षण,निर्यात आदि सुविधा मिलेगी। इसअंतरराष्ट्रीय आलू बीज की स्थापना के लिये आगरा के अधिकारियों द्वारा काफी लंबे समय से प्रयास किये जा रहे हैं। जिसका परिणाम है कि सींगना केन्द्र को लेकर आज दिल्ली में भी एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है। इस बीच किसान नेता श्याम सिंह चाहर, चौ. दिलीप सिंह,लक्ष्मीनरायन बघेल आदि  भी सींगना केसंबंध में अपर मुख्यसचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *