मालदा, पश्चिम बंगाल 3 सितंबर। अनुभव की हैट्रिक की बदौलत उत्तर प्रदेश की सब-जूनियर फुटबाल टीम ने नेशनल सब-जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता में जीत के साथ खाता खोला। यूपी टीम का पहला मुकाबला आज मेघालय के साथ हुआ। जिसमें यूपी के बालकों ने अनुभव के अनुभव के प्रयास से तथा उनके तीन गोलों की बदौलत मेघालय को 5-1 से करारी शिकस्त दी। यूपी के लिये दो अन्य गोल महफूज खान ने किये। यूपी की टीम वाले ग्रुप में चार टीमें हैं। जिनमें से एक टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। उत्तर प्रदेश के बालकों की आज जीत के साथ शुरूआत अच्छी हुई है, जोकि इनके लिये एक शुभ संकेत है।
ज्ञातव्य है कि यूपी टीम का चयन ताजनगरी में ही किया गया था। इनका पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी आगरा के एकलव्य स्टेडियम में लगा था। यूपी की टीम को कड़ा प्रशिक्षण कोच इरशाद अहमद द्वारा दिया गया था। 30 अगस्त को टीम के बंगाल के लिए रवाना होने के पहले आगरा फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान द्वारा खिलाड़ियों को किट प्रदान की गयीं। विजयी भव की शुभकामनाओं के साथ आरएसओ सुनील चंद जोशी आदि के द्वारा टीम को विदा किया गया था। यूपी की टीम में आगरा के भी खिलाड़ी हैं। यूपी टीम की जीत पर स्थानीय फुटबाल कोच योगेश वर्मा, एस एस चौहान, हरदीप सिंह हीरा, अमिताभ गौतम, रवि मेहता, मुकेश बाबू, अशोक प्रधान, केपी सिंह, संदीप परिहार, रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा, देवेंद्र सिंह, राजीव सोही, संजय गौतम आदि ने बधाई दी है। यूपी टीम के मैनेजर अजीत सिह, प्रशिक्षक इरशाद अहमद, हैड कोच अमित रंजन तथा फिजियो नवीन सिंह साथ में बंगाल गये हैं। इन सभी ने भी टीम को जीत पर बधाई दी है।