आगरा, 15 जुलाई । गुदड़ी मंसूर खां स्थित भगत कवरराम एजुकेशनल सोसाइटी एवं माध्यमिक कन्या पाठशाला का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। सोसाइटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ चंद्रप्रकाश मदनानी के साथ दस अन्य पदाधिकारियों ने भी शपथ ग्रहण की।
बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भगत कवरराम एजुकेशनल सोसायटी एवं माध्यमिक कन्या पाठशाला का चुनाव सोमवार को संपन्न कराया गया। जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ चन्द्र प्रकाश मदनानी को अध्यक्ष चुना गया। इसी के साथ हिम्मत रमानी, प्रबंधक मोहन पंजवानी, हरीश माखीजा, उपाध्यक्ष सुंदर लाल हरजानी, सह प्रबंधक महेश मंघरानी, महामंत्री प्रकाश केसवानी पार्षद, कोषाध्यक्ष मेघराज़ शर्मा सहित दस शिक्षकों को सर्व सम्मति से चुना गया।
कार्यकारिणी सदस्यों में सूर्य प्रकाश मदनानी, चन्द्र प्रकाश सोनी, रामचंद छाबरिया, जगदीश कुकरेजा, विशिष्ट सदस्यों में अशोक मँगवानी, लक्ष्मण रामात्री, रवि छाबडा चुने गये चुने गये, सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सिंधी सेंट्रल पंचायत के मीडिया प्रभारीं मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, विकास जेठवानी, बंशी धर पंजवानी, नंद लाल आयलानी ने बधाई देते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं हैं।