स्पोर्ट्स कालेज में आगरा से दस बच्चों का चयन, एकलव्य स्टेडियम के तीन फुटबाल खिलाड़ी चयनित

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 26 अप्रैल। उत्तर प्रदेश स्पोर्टस कॉलेजेज सोसाइटी लखनऊ के अधीन संचालित स्पोर्टस कालेजों गुरु गोविन्द सिंह, स्पोर्टस कालेज, लखनऊ/बीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज, गोरखपुर एवं मेजर ध्यान चन्द स्पोर्टस कालेज सैफई में सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु मुख्य चयन परीक्षा दिनांक 03 से 08 अप्रैल, 2024 तक खेलवार स्पोर्ट्स कालेजों में आयोजित हुई। मुख्य चयन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची के अनुसार खेलवार आगरा मण्डल से चयनित अभ्यार्थियों की काउंसिलिंग निम्न विवरणानुसार प्रातः 10.00 बजे सम्बन्धित स्पोर्टस कालेजों में करायी जायेगी।

एथलेटिक्स (बालक वर्ग) वालीबाल (बालक/बालिका वर्ग), स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में दिनांक 08 मई, 2024

जिम्नास्टिक (बालक/बालिका वर्ग) स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर

तैराकी (केवल बालक वर्ग) स्पोर्ट्स कालेज सैफई में होगी।

9 मई-हाकी (बालक/बालिका वर्ग), फुटबाल (बालक वर्ग) 09 मई, 2024 स्पोर्टस कालेज लखनऊ

कुश्ती (बालक/बालिका वर्ग) स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर

कबड्डी (केवल बालक वर्ग) स्पोर्ट्स कालेज सैफई

10 मई, 2024

क्रिकेट (बालक वर्ग), बैडमिन्टन (बालक/बालिका वर्ग) स्पोर्टस कालेज लखनऊ

जूडो (केवल बालिका वर्ग) स्पोर्टस कालेज गोरखपुर

मुख्य चयन परीक्षा में आगरा मण्डल से चयनित खिलाड़ियों की सूची

एथलेटिक्स जम्पर में अभिजीत सिंह चौहान

एथलेटिक्स थ्रोवर में उज्जवल प्रताप सिंह

एथलेटिक्स रनर में रामराज, वंसल कुमार

बैडमिन्टन में कीर्तिवान कौशिक

क्रिकेट बैट्समैन में कुवर वैभव प्रताप सिंह यादव

वालीबाल में आदित्य सिंह

फुटबाल  में एकलव्य स्टेडियम के तीन प्रशिक्षुओं का चयन हुआ है।इनमें  ध्रुव कुमार, आर्यन आदि सिंह, प्रशान्त राजावत हैं। इनको स्टेडियम में कोचिंग योगेश वर्मा द्वारा दी जा रही है।

काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को निम्न प्रमाण-पत्र कांउसलिंग समिति के समक्ष प्रस्तुत करने होगें:-

1. आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति तथा मूल प्रति (अवलोकनार्थ)

2. रजिस्ट्रार, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र द्वारा निर्गत जन्मतिथि प्रमाण-पत्र मूलरूप में।

3. पूर्व विद्याालय द्वारा निर्गत स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी०सी०) मूल रूप में, जो बेसिक शिक्षा अधिकारी/ जिला विद्यालय निरीक्षक / सम्बन्धित बोर्ड के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित हो। 4. कक्षा 5 उत्तीर्ण का अंकपत्र मूलरूप में।

5. अध्ययनरत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा UDISE + पोर्टल पर अभ्यर्थी की डाटा इन्ट्री प्रमाणित प्रति (नमूना प्रति) अथवा स्कूल द्वारा निर्गत बोनाफाइड प्रमाण-पत्र जिसमें स्कूल का यूडाइस नम्बर एवं छात्र का पेन नम्बर अंकित हो।

6. निवास प्रमाण-पत्र (जिलाधिकारी / उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्गत मूलरूप में)

7. जाति प्रमाण-पत्र (अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति) मूल रूप में। 8. विवरण पुस्तिका (प्रास्पेक्टस) के एपेन्डेक्स “ए के अनुरूप रू0-10/- के जनरल स्टाम्प पेपर पर नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र ।

9. विवरण पुस्तिका (प्रास्पेक्टस) के उपेन्डेक्स “बी” के अनुरूप रू0-100/- के नानजुडिशियल स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेन्ट टाइप हो, जिसमें अन्तिम पृष्ठ पर माता / पिता/अभिभावी का फोटो लगा हो एवं उनके द्वारा हस्ताक्षरित हो।

10. प्रवेशार्थी की चार नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो। यह जानकारी आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *