नरायनपुर, छत्तीसगढ़, 23 अगस्त। नरायनपुर,छत्तीसगढ़ में खेली जा रही नेशनल सब-जूनियर बालिका फुटबाल टूर्नामेंट में आज तेलंगाना को 4-1 से हरा यूपी की बालिकाएं फाइनल में पहुंच गयीं। जो उत्तर प्रदेश की बालिका फुटबाल खिलाड़ियों के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
शनिवार को सुबह टायर-1 के सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरे ग्रुप की विजेता टीम तेलंगाना के साथ उत्तर प्रदेश की बालिकाओं का मुकाबला शुरू हुआ। खेल के पहले हाफ के अतिरिक्त समय में 46 वें मिनट में तेलंगाना की टीम ने गोल कर उत्तरप्रदेश की बालिकाओं पर बढ़त हासिल कर ली।दूसरे हाफ में उत्तर प्रदेश की टीम ने आक्रामक फुटबाल खेलते हुए विपक्षी तेलंगाना पर एक के बाद एक हमला करते हुए लगातार चार गोल कर डाले। जिससे विपक्षी टीम के हौसले पस्त हो गये।
यूपी ने पहला गोल 59 वें मिनट में किया।तब स्कोर 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया था। इसके दस मिनट बाद 69 वें मिनट में यूपी की बालिकाओं ने दूसरा गोल किया। जिससे यूपी की बढ़त 2-1 हो गयी। इसके पश्चात 84 और 88 वें मिनट में गोल करते हुए यूपी ने 4-1 से जीत हासिल कर ली। दूसरे हाफ में तेलंगाना की खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सकीं। इस जीत के साथ ही यूपी की बालिकाओं के हौसले बहुत बढ़ गये हैं। टीम के साथ गये आफीसियलों ने भी अपनी टीम की हौसला अफजाई की। ज्ञातव्य है कि यूपी की फुटबाल टीम का चयन आगरा के एकलव्य स्टेडियम में हुआ था। सलेक्टरों में एटा की फुटबाल कोच पूजा भट्ट के अलावा आगरा के बिल्लू चौहान भी रहे। यूपी टीम का कैंप भी आगरा में 29 जुलाई से 12 अगस्त तक लगा था। इसके पश्चात यूपी की टीम नरायनपुर के लिये ताजनगरी से ही रवाना हुई थी।
यूपी की टीम में नेहा, राधिका, वर्षा, नीति, शमा परवीन, कविका, गरिमा, रितिका, रूपा राजभर, जियाराव, सानिया पटेल, जन्नत, कीर्ति राय, प्रिया मेहरा, जेसिका, संगीता, रितु कन्नौजिया, ज्योति, सुनैना, अंशिका पटेल थीं। प्रशिक्षक रवि कुमार पौनिया, टीम मैनेजर उर्वशी सिकरवार, सहायक प्रशिक्षक श्रद्धा सोनकर,फिजियो मोनिका चौधरी टीम के साथ गयी थीं। यूपी टीम की जीत पर उप्र फुटबाल संघ के महासचिव मो. शाहिद, आगरा मंडल फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, जिलाओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरीसिह यादव, कोच एवं पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी एस एस चौहान, एम एस बेग, कोच योगेश कुमार आदि ने यूपी फुटबाल टीम के नेशनल फुटबाल में फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है। साथ ही शुभकामनाएं दी हैं कि यूपी की टीम फाइनल में भी विजयी होकर लौटे।
खेल भावना का परिचय दिया उप्र की बालिकाओं ने
मैच के बाद उत्तर प्रदेश की फुटबाल टीम ने पराजय के पश्चात निराश तेलंगाना की खिलाड़ियों के साथ खेल भावना का परिचय देते हुए उनकी हौसला अफजाई की। यूपी टीम के आफीसियल भी अपनी टीम के साथ विपक्षी टीम को सांत्वना देते नजर आये।