40वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर ताइक्वान्डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश,आगरा के सचिव एवं तकनीकी अधिकारी पंकज शर्मा को ताइक्वान्डो में अब तक दिए गए अपने अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
आगरा, 20 जनवरी।राजस्थान प्रदेश के सवाई माधोपुर शहर के लक्ष्मी गार्डन के इण्डोर हॉल में 20 जनवरी से खेली जा रही 40वीं जूनियर फाइट,13वीं जूनियर पूमसे एवं 39वीं सीनियर फाइट,12वीं सीनियर पूमसे ऑफिसियल राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर ताइक्वान्डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष फ़िरोज़ अहमद, महासचिव प्रभात कुमार शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा, (माननीय सांसद,टोंक,सवाई माधोपुर) सुखवीर सिंह जौनपुरिया एवं राजस्थान केकैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा द्वारा उत्तर प्रदेश,आगरा एवं उपरोक्त प्रतियोगिता के तकनीकी अधिकारी पंकज शर्मा को ताइक्वान्डो में अब तक अपने दिए गए अहम योगदान के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर आचार्य लोकेंद्र शर्मा कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक श्रीमान मोतीलाल मीणा पुरुषोत्तम मीणा असिस्टेंट कमिश्नर कोटा भरत लाल मथुरिया पूर्व जिला अध्यक्ष
सुरेश ठेकेदार, एस.एन. वर्मा निदेशक डिफेंस स्कूल सवाई माधोपुर परमेंद्र सिंह (सी ओ कोतवाली)सवाई माधोपुर प्रभु दयाल शर्मा प्रिंसिपल मस्तराम सहायक अभियंता खंडार इंद्रराज मीना रेलवे डाक विभाग आदि उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि पंकज शर्मा दक्षिण कोरिया से 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक,वर्ल्ड ताइक्वांडो पैनल के इंटरनेशनल कोच, ताइक्वांडो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया पैनल के (फाइट एवं पूमसे) राष्ट्रीय निर्णायक, स्कूल गैम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया पैनल के भी राष्ट्रीय निर्णायक हैं।पंकज शर्मा के सम्मानित होने पर ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा,हरि कांत शर्मा,डॉ यूके शर्मा, योगेन्द्र वार्ष्णेय, सीईओ संगीता शर्मा आदि ने अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।