वाराणसी, आजमगढ़, अलीगढ़, गोरखपुर की टीमें प्रदेशीय हैंडबाल प्रतियोगिता के फाइनल में

SPORTS उत्तर प्रदेश

मेजबान आगरा की टीमें तीसरे स्थान के लिये हुए मैच में भी हारीं

आगरा, 3 नवंबर। 69 वीं प्रदेशीय के माध्यमिक विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता 19 वर्ष बालक एवं बालिका एवं 14 वर्ष बालक का आयोजन दिनांक एक नवंबर से 4 नवंबर तक माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा मंडल द्वारा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर किया जा रहा है। जिसमें आज 6 सेमीफाइनल्स और तीन थर्ड प्लेस के मैच खेले गए मैचों चो का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉक्टर मुकेश अग्रवालने  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
14 वर्ष के पहले सेमीफाइनल में वाराणसी ने अयोध्या को 13-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में गोरखपुर ने आगरा को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  19 वर्ष बालक में वाराणसी ने आगरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में आजमगढ़ में गोरखपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया 19 वर्ष बालिका में अलीगढ़ ने वाराणसी को 11-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ ने अयोध्या को 95 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।इसके बाद  14 वर्ष बालक में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में अयोध्या ने आगरा को 6-2 से हराया। 19 वर्ष बालक में गोरखपुर ने आगरा को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । 19 वर्ष गर्ल्स में वाराणसी ने अयोध्या को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से फाइनल मैच खेले जाएंगे जिसमें पहले फाइनल 14 वर्ष बालक में वाराणसी और गोरखपुर के मध्य, 19 वर्ष बालक में वाराणसी और आजमगढ़ के मध्य और तीसरा यानी की 19 वर्ष बालिका का फाइनल मैच अलीगढ़ और लखनऊ के मध्य खेला जाएगा। समापन समारोह के एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा मंडल के मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह आई ए एस होंगे विशिष्ट अतिथि ललित मुद्गल अपर निदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश सरकार होंगे पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ होगा इसके अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
आज के इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बीपी सिंह प्रधानाचार्य में वर्षा जैन ,राखी गुप्ता सुषमा अग्रवाल रागिनी शर्मा , किरण लता,आराधना सिंह, मालती वर्मा, शिक्षिकाओं में डॉ प्रिया मिश्रा, डॉ अंजुल चौहान ,डॉ अतुल जैन ,अरविंद चाहर,अविनाश जैन, डॉ प्रशांत गहलोत, संजय सिंह ,विक्टर, अगम सत्संगी, केशव, डा चतुर सिंह ,व्यायाम शिक्षकों में श्वेता सिंह ,ज्योति सिंह ,कविता , शिखा, लता चौहान ,उपमा देवी, संतोष गौतम, सौरभ गुप्ता, सौरभ सिंह, बृजेश कुमार ,पंकज शर्मा ,जनार्दन राणा, संजय नेहरू, संदीप परिहार, वीरेंद्र वर्मा, रीनेश मित्तल, के पी सिंह यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *