स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर आदर्श मौहल्लों में उतारीं अधिकारियों की टीमें

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 10 दिसंबर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मद्देनजर नगर ने जोरशोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने मंगलवार से अधिकारियों की टीम मैदान में उतार दी हेैं। सुबह से ही अधिकारियों की टीमें सभी वार्डों के आदर्श मोहल्लों के निरीक्षण में जुटी रहीं। निरीक्षण रिपोर्ट की रोजाना नगरायुक्त समीक्षा करेंगे।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए केंद्रीय टीम के आगमन को लेकर नगर निगम प्रशासन चौकन्ना हो गया है। मंगलवार से ही नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी वार्डों के आदर्श मौहल्लों के निरीक्षण का कार्य शुरु कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि वार्डों में तैनात इंस्पेक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर सभी सौ वार्डों में आदर्श मौहल्लों का चयन किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए भारत सरकार की टीम कभी भी आ सकती है। इसी के मद्देनजर आदर्श मौहल्लों के निरीक्षण कार्य प्रारंभ कराया गया है। इस कार्य में चारों जोन छत्ता, लोहामंडी, ताजगंज और हरीपर्वत वार्ड के जेडएसओ, निर्माण विभाग के अभियंता, लेखाधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी के अलावा अपर नगर आयुक्तों को अलग-अलग स्थानों की जिम्मेदारी दी गई है।
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव को एमजी रोड मुख्य मार्ग, अपर नगर आयुक्त द्वितीय सत्येंद्र कुमार तिवारी एमजी रोड द्वितीय,जेडएसओ छत्ता को वार्ड 58, जेडएसओ हरीपर्वत को वार्ड 87,जेडएसओ ताजगंज वार्ड 22, जेडएसओ लोहामंडी वार्ड 83 पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण को वार्ड 88 और एई लाइट अभिजीत यादव को वार्ड 33 की जिम्मेदारी दी गई है।

—-आदर्श मौहल्लों में इस पर रहेगा फोकस—-
निरीक्षण के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण से संबंधित मानदंडों सौ प्रतिशत डा्रेर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सड़क व नालियों की सफाई,जीवीपी प्वांइट, हैंंिगग विन की सफाई, सीएंडडी वेस्ट, नाली निर्माण कार्य ,लाइट,बायोमेट्रिक हाजिरी, गीले व सूखे कचरे का सेग्रीगेषन, सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की प्रॉपर सफाई आदि के अलावा होम कंपोस्टिंग की व्यवस्था का निरीक्षण किया जाना है। अतः इन्हीं सब को चाक चौबंद रखने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

—नगरायुक्त रोजाना करेंगे समीक्षा—

नये साल तक चलने वाले इस कार्य की रोजाना नगरायुक्त शाम को समीक्षा करेंगे। निरीक्षण रिपोर्ट में अगर किसी भी आदर्श मौहल्ले में किसी प्रकार की कमी पायी जाती है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *