
आगरा। district cricket association के तत्वावधान में खेली जा रही U 15 महिला क्रिकेट लीग में आज खेले गए मुकाबले में टीम B ने जीत दर्ज की।टीम B ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 35 35 ओवरों के मैच में टीम B सभी विकेट होकर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया टीम के लिए श्रेया यादव ने शानदार नाबाद शतक 115 run योगदान दिया टीम A ओर से गेंदबाजी करते हुए दिव्यांशी ने 5 विकेट सिमरन लोदी ने तीन विकेट मिनेश ने 1 प्राप्त किया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ए 166 रनों पर ही सिमट गई टीम के लिए मोहिनी ने 29 वंशिका रघुवंशी ने 23 और chahar 31 रनों का योगदान दिया।
टीम B की ओर से गेंदबाजी करते हुए आराध्या ने 4 विकेट आशी जैन ने 3 विकेट प्राप्त किया विनीता बघेल और श्रेया यादव ने एक-एक क्रिकेट प्राप्त किया। शानदार प्रदर्शन के लिए श्रेया यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
