शिक्षक व शिक्षा के हित में 17 प्रस्तावों को मंजूरी के साथ शिक्षकों ने भरी हुंकार

Press Release उत्तर प्रदेश

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें राज्य सम्मेलन का भव्य समापन
एक शिक्षक जीवन पर्यन्त शिक्षक रहता है – प्रो. एसपी सिंह बघेल

आगरा, 8जनवरी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें अधिवेशन के द्वितीय दिवस 8 जनवरी को अधिवेशन स्थल मुफीद-ए-आम इटर कालेज में प्रदेश भर से आये माध्यमिक शिक्षकों की संख्या और उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।
द्वितीय दिवस के प्रथम दिवस की शुरुआत  केदारनाथ सेक्सरिया कन्या इण्टर कालेज की छात्राओ द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। रामस्वरुप और चन्द्रा बालिका कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं की प्रस्तुति को भी सराहा गया। तदोपरांत अधिवेशन में प्रस्तुत होने वाला  अध्यक्षीय उद्बोधन  दिया। जिसमें उन्होने सेवा सुरक्षा, पुरानी पेंशन, स्थानांतरण संबंधी समस्यायें, अर्जित अवकाश तथा विभागीय भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाते हुए कहा कि शिक्षक एकता ही शिक्षक समस्याओं के समाधान का मूल मंत्र है।
द्वितीय सत्र में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ध्रुव कुमार त्रिपाठी सदस्य विधान परिषद उ0प्र0, प्रमोद कुमार मित्र, महामंत्री नरेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा आदि ने सत्रह प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किये। जिनमे मुख्य रुप से सेवा सुरक्षा की धारा 12, 18 व 21 की बहाली, पुरानी पेंशन की बहाली, कैशलैश चिकित्सा सुविधा, एनपी के रखरखाव में सुनिश्चितता, आठवें वेतन आयोग का गठन, स्थानांतरण नीति का सरलीकरण, कोरोना काल में रोके गये महंगाई भत्ते का भुगतान तथा महिला उत्पीड़न से मुक्ति जैसे प्रस्तावों को सदन में उपस्थित शिक्षकों ने सर्व सम्मति से पारित किया।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने सम्मेलन की आयोजन व्यवस्थाओं तथा प्रदेश भर से शिक्षकों की भारी संख्या की सराहना करते हुए कहा कि मैं आपके प्रस्तावों और मांगों से निजी तौर पर सहमत हॅू।  अपनी सम्मति के साथ  मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुुंचाऊंगा। उन्होने कहा कि एक शिक्षक जीवन पर्यन्त शिक्षक रहता है और समाज में उसका सम्मान भी सदैव बना रहता है।
समापन सत्र में मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा  और जिला विद्यालय निरीक्षक-द्वितीय की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।
सम्मेलन संयोजक एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष  मुकेश शर्मा ने प्रदेश की संगठनात्मक समीक्षा प्रस्तुत कर बताया कि संगठन की वार्षिक सदस्यता विगत वर्ष से अधिक हुई है। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुकेश शर्मा ने विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे सभी शिक्षकों की सराहना की तथा उपस्थित अतिथियों, प्रदेशीय पदाधिकारियों तथा संपूर्ण प्रदेश से प्रतिभागिता करने वाले शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
मुख्य रुप से मंडल अध्यक्ष भीष्मभद्र लवानियां, मंडलीय मंत्री अजय शर्मा, जिलाध्यक्ष डॉ विशाल आनन्द, जिलामंत्री प्रवीन शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व सर्व श्री डा. अनिल वशिष्ठ, प्रभात समाधिया, डॉ तरुण शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, सौरभ गुप्ता, रीनेश मित्तल, संदीप परिहार, सुधीर जैन, प्रंशात शर्मा, मौ. परवेज, प्रशांत पाठक, अरुणकांत लवानियां, रागिनी शर्मा, पायल जैन, विदुषी, कुमुद ग्रोवर, श्रीमती नीलम, राकेश सारस्वत, श्रीराम शर्मा, अर्चना यादव आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *