नगर आयुक्त के आदेश पर हटवाया गया टेंपो स्टाल, फतेहाबाद रोड पर फुटपाथ पर कर लिया था कब्जा
आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित वीआईपी रोड पर रमांडा होटल के पास टेंपो को स्थायी दुकान बनाकर फुटपाथ पर अवैध रूप से चाय और कोल्डड्रिंक बेच रहे दुकानदार के खिलाफ नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर कार्रवाई की गई।जानकारी के अनुसार, भूपेन्द्र नामक दुकानदार ने एक टेंपो को मॉडिफाई कर उसे चाय और कोल्डड्रिंक की स्टॉल में तब्दील कर दिया था। वह टेंपो को स्थायी रूप से फुटपाथ पर खड़ा कर ग्राहकों को सेवा दे रहा था, जिससे राहगीरों को असुविधा हो रही थी और वीआईपी मार्ग की सुंदरता भी प्रभावित हो रही थी।
इस अवैध अतिक्रमण की शिकायत मंगलवार को नगर आयुक्त से की गई। शिकायत मिलते ही नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में ज़ोनल सैनिटरी अधिकारी (जेड एस ओ) ताजगंज महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और टेंपो को हटवा दिया। चूंकि टेंपो स्टार्ट नहीं हो रहा था, इसलिए दुकानदार ने उसे ट्रैक्टर की सहायता से खींच कर वहां से हटवाया।
नगर निगम ने दुकानदार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में दोबारा इस तरह का अतिक्रमण किया गया तो उसकी दुकान को जब्त कर लिया जाएगा।