शहर में एक लाख से अधिक घरों में सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य

Press Release उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री सूर्य योजना पर नगर निगम में आयोजित हुई कार्यशाला

सोलर प्लांट लगाने पर योजना के तहत मिलेगी सब्सिडी

आगरा, 18 नवंबर। नगर निगम में सोमवार को प्रधानमंत्री सूर्य योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर हेमलता दिवाकर ने की। इस दौरान यूपी नेडा परियोजना अधिकारी ने सदन में मौजूद पार्षदों को योजना के बारे में जानकारी दी।
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि योजना के तहत एक लाख से अधिक घरों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महापौर हेमलता दिवाकर ने सभी पार्षदों को शहर के लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने के प्रचार प्रसार करने का आवाहन किया।
यूपी नेड़ा के प्रोजेक्टअधिकारी ने सदन में मौजूद सभी पार्षदों संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री सूर्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य 1 लाख 30 हजार का है। शहर में एक लाख कनेक्शन लगाए जाने हैं। इस योजना कों हर घर तक पहुंचाने के लिए पार्षदों का सहयोग जरूरी है।टारगेट कों लेकर प्रचार प्रसार चल रहा है। एक वार्ड में एक हजार कनेक्शन का लक्ष्य है। जनपद में लगभग 30 हजार कर्मचारी हैं, इसमें 10 हजार कर्मचारी निजी निवास में रहते हैं।
कौन से प्लांट लगवाया जाएगा,शहर में एक किलो वाट के कनेक्शन 6 लाख हैं जबकि हमें एक लाख लगाने है। पार्षदों ने भी कई समस्याओं से अवगत कराया है। इनसभी का निस्तारण किया जाएगा। टोरेंट पावर की शिकायत ज्यादा मिली हैं। उसका भी समाधान किया जाए। जिससे कि शहर के लोग योजना का लाभ ले सकें। पार्षदों ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य योजना स्वागत योग्य है। आगरा भी बिजली उत्पादन करने वाला शहर होगा।
कार्यशाला में अधिकारियों ने सौर ऊर्जा सब्सिडी के बारे जानकारी देते हुए कहा कि 10 किलो वाट तक के सोलर प्लांट लगाने पर सब्सिडी है। टारगेट पूरा करने पर नगर निगम को विकास के लिए 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 3 किलो वाट के कनेक्शन में 7% का लोन दिया जाएगा, जबकि 3 किलो वाट से ऊपर का प्लांट लगवाने के लिए होम दर पर लोन मिल सकेगा। शहर में बने फ्लैट के लिए अभी व्यवस्था नहीं है। इसे भी लेकर गाइडलाइंस तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *