आगरा, 26 जुलाई। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव देवेन्द्र सिंह की सूचना के अनुसार 27 से 30 जुलाई तक के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित होने वाली छठवीं राष्ट्रीय कैडेट क्योरुगी और पूमसे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु उत्तर प्रदेश दल के प्रबंधक हेतु जिला आगरा से सौम्या रंजन का चयन हुआ है । वही उत्तर प्रदेश के मुख्य दल में तनिष्का यादव कैडेट के 152 से.मी. वर्ग में अंडर 48 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी किकों की वर्षा कर अपने प्रतिद्वंद्वी के पसीने छुड़ाएंगी। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बंसल, कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर , तकनीकी निर्देशक रमन कुमार , वरिष्ठ प्रशिक्षक संतोष कुमार, परमेन्द्र स्वरूप, मनोज सिंह, अरविंद कुमार, प्रदीप त्यागी ,संदीप सिंह,* आदि लोगो ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए विजयी होने की उम्मीद जताई है ।