आगरा, 25मार्च। 27वें हीरो महिला नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप का शुभारंभ आज मथुरा आगरा हाईवे स्थित हिन्दुस्तान कालेज आफ साइंस एवं टेक्नोलाजी ग्राउन्ड पर हुआ। जिसमें दो मैच खेले गये। जिसमें पश्चिम बंगाल ने अरुणाचल प्रदेश को 3-0 से तथा तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश टीम को 7-0 हराकर 3 अंक अर्जित किये।
बंगाल को ओर से गोल टिटली सरकार , मौसमी मुर्मू , रिम्पा हालदेर, माविका एम, प्रिया दर्शनी, सैनमुगप्रिया , मुस्कानईश्वरया ने गोल किये।
आज यूपी व तमिलनाडू के मैच में उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव मो. शाहिद की पत्नी मिसेज शाहिद कुलदीप सिंह प्रबंध निदेशक एस के एम एवं बिल्लू चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बंगाल व अरुणाचल प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों से मो० शाहिद , प्रोफेसर राजीव कुमार उपाध्याय निदेशक हिन्दुस्तान कालेज साइंस एवं टेक्नोलॉजी व बिल्लू चौहान अध्यक्ष आगरा रीजन फुटबॉल संघ एवं आयोजन सचिव ने परिचय प्राप्त किया
इस अवसर पर हिन्दुस्तान कालेज साइंस एवं टेक्नोलॉजी के खेल निदेशक राजेश कहरवार दोनों मैच अमित पुरूषोत्तम दराफ मैच कमिश्नर एवं रूपक कुमार मुखर्जी रेफरी एसेसर की देखरेख में मौजूद रहे । इस अवसर पर राघवेन्द्र चौहान, मो० मेराज, अजीत सिंह ,आरिफ, नजमी नासिर कमाल , राना अनवर, देवजीत ,दलवीर सिंह उत्तर प्रदेश टीम कोच इरफान जमा खान आदि मौजूद रहे ।