लक्ष्यानुरुप राजस्व वसूली न करने वाले कर्मियों पर करें सख्त कार्रवाई

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जो राजस्व कर्मी दिये गये लक्ष्य के अनुरुप वसूली न करे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वे बकाया वसूली की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मियों को 31 मार्च तक हर हाल में दिये गये राजस्व लक्ष्य को हासिल करना है। सभी को पूर्व में ही लक्ष्य का निर्धरण कर दिया गया है। इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में बकाया वसूली की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां पर गृहकर को लेकर विवाद की स्थिति है वहां पर मौके पर जाकर जांच करें। इसके बावजूद आपत्ति का निस्तारण नहीं हो पा रहा है तो ऐसे बकायेदार से पूरा बिल जमा कराते हुए उनको बताया जाए कि अगर उनसे अधिक गृहकर ले लिया गया है तो उसकी जांच के बाद अगले वित्तीय वर्ष में उसे समायोजित कर दिया जाएगा। नगरायुक्त ने कहा कि सरकारी विभागों पर बकाया बिल की वसूली के लिए लगातार संपर्क किया जाए। उन्हें इस बात की जानकारी दी जाए कि अगर उन्होंने 31 मार्च तक गृहकर जमा नहीं कराया तो अगले वित्तीय वर्ष में 12 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज के साथ वसूली की जाएगी। उन्होंने राजस्व कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे बकायेदारों से संपर्क कर उन्हें समझाएं कि वे समय से गृहकर जमा करा कर शहर के विकास में तो योगदान दे ही सकते हैं साथ ही वे सीलिंग और कुर्की जैसी कार्रवाई के अलावा अपने आप को अतिरिक्त ब्याज देने से भी बचा सकते हैं।

—-सभी जोन के लिए लक्ष्य किये निर्धारित —

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगर निगम बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। पचास हजार से अधिक के बकायेदारों के खिलाफ नगरायुक्त ने कुर्की वारंट जारी कर सम्पत्ति सील करने की कार्रवाई के आदेश दिये हुए हैं। सभी जोनल अधिकारियों के लिए मार्च माह के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं। अपना नगर आयुक्त के अनुसार हरी पर्वत जोन को 10 करोड़ के अलावा छत्ता,लोहा मंडी और ताजगंज जोन को सात सात करोड़ गृह कर वसूली का लक्ष्य दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *