आगरा.06 दिसंबर। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. आगरा के माध्यम से अर्थिक रुप से कमजोर अनु0 जाति के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (ग्रान्ट इन एड) संचालित की जा रही है। उक्त योजना के अन्तर्गत जनपद आगरा में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु कुल-06 परियोजनाओं यथा मल्टी स्किल टेक्नीशियन, महिला कैब ड्राईवर कम डेस्टीनेशन टूरिस्ट गाईड, बायो टॉयलेट, इलैक्ट्रिक 03 व्हीलर, मोबाईल ढाबा/बड़ा फूड ट्रक एवं मोबाईल ढाबा/छोटा फूड ट्रक का संचालन प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उपरोक्त परियोजनाओं का क्रियान्वयन ग्रान्ट इन एड योजनान्तर्गत लाभार्थियों के प्रपत्रों को नेवीगेट करना, भरना ओर रेडंमाईजेशन की प्रकिया पूर्ण करने हेतु पोर्टल www.grant.in.aid.upscfdc.in को निगम मुख्यालय द्वारा विकसित किया गया है। उपरोक्त परियोजना क्लस्टर में संचालित करने हेतु ऋण दिलाया जाना है, जिसमें विभाग द्वारा प्रति व्यक्ति रू0 50 हजार अनुदान एवं परियोजना की शेष धनराशि बैंक ऋण के रुप में देय होगी, जिसे बैंक की शर्तों/प्रतिबन्धो के अनुसार जमा करना होगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) ने आगे यह भी अवगत कराया है कि योजना में लाभाविंत होने हेतु आवेदन करने के लिये आय की कोई सीमा नहीं है, किन्तु रू0 2.50 लाख वार्षिक आय वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जायेगी। पूर्व में निगम की किसी भी योजना से लाभावित व्यक्ति पात्र नहीं होगें। ग्रामीण क्षेत्र के पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं शहरी क्षेत्र के पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनु0 जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 आगरा, कमरा नं0 35, तृतीय तल, विकास भवन आगरा में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया है कि योजना में लाभावित होने के इच्छुक अनु0 जाति के व्यक्ति उक्त पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।