आगरा, 26 मार्च। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 में आवासीय छात्रावास में प्रवेश सम्बन्धित 12 वर्ष से कम आयु बालिका वर्ग में जिम्नास्टिक्स तथा 15 वर्ष से कम आयु बालिका वर्ग में कबड्डी एवं बास्केटवाल खेल की प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 25 से 26 मार्च, 2023 तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की गयी। आज प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जगवीर सिंह ओलम्पियन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि को श्रीमती सविता श्रीवास्वतय, क्रीडाधिकारी द्वारा बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार सिंह, महासचिव उ०प्र० कबड्डी संघ को अरविन्द यादव, क्रीडाधिकारी गाजीपुर ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा खिलाड़ियों का उत्सावर्धन कर आशीष वचन दिये। इस अवसर पर गौरव कुमार, अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक्स खिलाड़ी / अध्यक्ष जिम्नास्टिक्स चयन समिति, श्रीमती सविता श्रीवास्तव क्रीडाधिकारी अरविन्द्र यादव, क्रीडाधिकारी गाजीपुर, एस. एस. चौहान, पूर्व क्रीडाधिकारी , हरफूल उपक्रीडाधिकारी मुज्जफरनगर, श्री शमीम अहमद उपक्रीडाधिकारी अमेठी, जुनैद,हरदीप सिंह पावरलिफ्टिग प्रशिक्षक, सागर उपाध्याय जूडो प्रशिक्षक, मनीष कुमार वर्मा वास्केटबाल प्रशिक्षक, सुश्री कल्पना चौधरी एथलेटिक्स प्रशिक्षिक, सुश्री शशी प्रभा कबडडी प्रशिक्षिक, श्री मनीष दिवाकर आदि उपस्थित रहे।जिसमें 15 वर्ष से कम आयु की कबड्डी बालिका में वाराणसी विजेता रहा जबकि मेजबान आगरा उपविजेता रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश से 8 मण्डलों की टीमों ने प्रतिभाग किया है। पहला सेमीफाईनल मैच वाराणसी बनाम मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी 15-04 से विजयी रहा।दूसरा सेमीफाईनल मैच आगरा बनाम गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें आगरा की टीम 28-02 से विजयी रही। प्रतियोगिता का फाईनल मैच वाराणसी बनाम आगरा के मध्य खेला गया जिसमें वारणसी विजयी रहा।