
संतोष ट्राफी में भाग लेने वाली यूपी टीम के संभावितों का इंडियन हैरिटेज स्कूल में चल रहा कैंप
आगरा, 4 नवंबर। उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ ताजनगरी पर मेहरबान है। जिसके चलते इस साल यानी वर्ष 2024 में आगरा को प्रदेश स्तरीय चौथे फुटबाल कैंप की मेजबानी सौंपी गयी है। यह शिविर संतोष ट्राफी के लिये सीनियर फुटबाल टीम का यहां लग रहा है। शिविर के बाद यूपी की फुटबाल टीम का चयन भी यहां पर किया जाएगा।
इससे पहले अंडर-20, सब-जूनियर, जूनियर प्रदेशीय फुटबाल टीम के शिविर आगरा में लग चुके हैं। वर्तमान में संतोष ट्राफी के लिये जो कैंप चल रहा है, उसके ट्रायल भी आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए थे। इसके बाद 30 अक्टूबर से यह फुटबाल शिविर आगरा में चल रहा है। स्टेडियम खाली न होने के कारण इंडियन हैरिटेज स्कूल, शमसाबाद रोड पर सीनियर फुटबालरों का यह कैंप चल रहा है। शिविर के पश्चात उप्र की सीनियर फुटबाल टीम का चयन भी यहीं पर किया जाएगा। इसके पश्चात यह टीम 14 नवंबर को कल्यानी, पश्चिम बंगाल के लिये रवाना होगी। जहां अखिल भारतीय संतोष ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। टीम के मुख्य कोच चांद जुमा खान हैं। जबकि उप्र खेल निदेशालय के कोच शमीम अहमद हैं। आगरा फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान की देखरेख में ये सभी कैंप आगरा में आयोजित किये गये हैं। उनका कहना है कि उप्र फुटबाल संघ के महासचिव मो. शाहिद के नेतृत्व में उप्र में फुटबाल खेल को काफी लोकप्रियता मिल रही है। जिसमें ताजनगरी का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
उप्र की सीनियर फुटबाल टीम के लिये चल रहे कैंप में आगरा के तीन खिलाड़ी तेजीत सिंह, संदीप सिंह यादव और अरुण कुमार खेल रहे हैं। यह भी आगरा के लिये सौभाग्य की बात है कि अपने शहर के तीन खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय फुटबाल शिविर में पहुंचे हैं। इंडियन हेरिटेज स्कूल यूनिट-दो के प्रधानाचार्य अक्षय जरमाया का इन शिविरों के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शिविर के सीनियर फुटबालरों ने आज सोमवार को एकलव्य स्टेडियम में फिजीकल एक्सरसाइज की। मैदान में दौड़ के अलावा स्टेडियम के जिम में भी खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। इन फुटबालरों के ठहरने और खाने की व्यवस्था एकलव्य स्टेडियम में ही की गयी है। यहीं से बस द्वारा खिलाड़ियों को इंडियन हैरिटेज स्कूल लाया और ले जाया जाता है। खेल निदेशालय एवं उप्र फुटबाल संघ के समन्वय से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगरा फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान का कहना है कि यह पहली बार है कि उप्र की फुटबाल टीम के लिये चार कैंप की मेजबानी ताजनगरी को सौंपी गयी है। श्री चौहान का कहना है कि आगरा फुटबाल संघ भी इन आयोजनों में पूरी जिम्मेदारी निभा रहा है। साथ ही उनका कहना है कि आगे भी जो जिम्मेदारी उन्हें मिलेगी, उसे भलीभांति निभाएंगे।
उप्र को अपने पूल में दिग्गज बंगाल से भिड़ना पड़ेगा
उत्तर प्रदेश की टीम को अपने पूल में बिहार, झारखंड और बंगाल की टीम से कड़ा मुकाबला करना होगा। इनमें से जो भी एक टीम श्रेष्ठ होगी, वह क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी। बाकी तीन टीमें बाहर हो जाएंगी। दिग्गज फुटबालर एम एस बेग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भी फुटबाल खेल को काफी बढ़ावा मिला है। यहां सीनियर लेबल पर अच्छे फुटबालर निकलकर आ रहे हैं। इसलिये यूपी की टीम से भी संतोष ट्राफी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।