आगरा, 20 फरवरी। रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि परिचालनिक कारणों से निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है जिसका विवरण निम्नवतहै-
गाड़ियों का निरस्तीकरण –
गाड़ी संख्या 12280/79 नई दिल्ली- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ताज एक्सप्रेस परिचालनिक कारणों से दिनांक 21.02.2025 से 26.02.2025 तक निरस्त रहेगी।
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि परिचालनिक कारणों से गाड़ी सं. 05053 गोरखपुर-बांद्रा ट. यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 21.02.2025 को तथा गाड़ी सं. 05054 बांद्रा ट.-गोरखपुर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.02.2025 को निरस्त रहेगी।