स्वाती शुक्ला ने बालिका वर्ग व प्रदीप गौर ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, सम्मानित
आगरा, 4 दिसंबर। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार बरेली में 29 नवंबर से 1 दिसम्बर 2024 तक बॉबी ताइक्वान्डो जिम,रामायन विहार, संजय नगर के इंडोर हॉल में ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की गई ताइक्वान्डो (फाइट) राष्ट्रीय निर्णायक परीक्षा में आगरा के 8 नए उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग कर अपनी प्रयोगात्मक एवं लिखित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के साथ उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय निर्णायक बनने का गौरव हासिल किया। वहीं स्वाती शुक्ला ने बालिका वर्ग व प्रदीप गौर ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
8 नए राष्ट्रीय निर्णायक इस प्रकार हैं:-
बालिका वर्ग में:- स्वाती शुक्ला,चंचल यादव व सुहानी श्रीवास्तव।
बालक वर्ग में:- प्रदीप गौर,सुदर्शन देबनाथ,संतोष कुमार सिंह,उदय शर्मा व मंत्रा शर्मा।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभी खिलाड़ियों के गुरू मास्टर पंकज शर्मा पूर्व में ही रीफ़्रेशर परीक्षा टॉप कर उत्तीर्ण कर चुके हैं। उपरोक्त सभी खिलाड़ियों के गुरु मास्टर पंकज शर्मा ने आगरा के सभी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले 8 राष्ट्रीय निर्णायक खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय निर्णायक (फाइट) परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा, व सीईओ संगीता शर्मा एवं सभी ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने अपनी हार्दिक बधाई दी है।