आगरा, 10 जून। नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया के अर्न्तगत खेली जा रही 66वीं राष्ट्रीय स्कूली अण्डर 19 वर्ष/सीनियर बालक एवं बालिका ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के अभी तक हुए मुकाबलों में माध्यमिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 की टीम की ओर से आगरा के विशाल शर्मा ने सीनियर बालक (अण्डर 63 कि0ग्रा0) भारवर्ग में प्रतिभाग करते हुए अपना शानदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल किया। आगरा की प्रियासिंह भी उ0प्र0 की टीम की ओर से बालिका वर्ग के अण्डर 46 कि0ग्रा0 भार वर्ग में प्रतिभाग करने हुए अपना शानदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर आगरा जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं।
उक्त प्रतियोगिता में अभी तक आगरा के विशाल शर्मा व प्रिया सिंह ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने ही स्वर्ण पदक जीतकर आगरा का नाम रोशन किया हैं।
विशाल शर्मा हरिकान्त सिंह इं0का0,आगरा का छात्र हैं जबकि प्रिया सिंह (हुब्बलाल इ0का0),आगरा की छात्रा है। विशाल शर्मा व प्रिया सिंह को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक,आगरा मण्डल,आर0पी0शर्मा,जिला विद्यालय निरीक्षक,मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक-2, डा0 पूरन सिह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक पीके मौर्य,हुब्ब लाल इं0का0 के प्रधानाचार्य नवीन कान्त शर्मा,अशोक बघेल,रीनेश मित्तल,पंकज कश्यप अनिल कुमार,सजय नेहरू,राजेश गुप्ता,चौ.हरपाल,रवि प्रकाश,सौरभ सिंह,सौरभ गुप्ता व केपी सिह यादव आदि ने अपनी हार्दिक बधाई दी है।ये जानकारी 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वान्डो कोच पंकज शर्मा ने दी है।