आगरा, 3 फरवरी। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा एमसी शर्मा की सूचनानुसार आगरा ताइक्वान्डो के 4 उभरते हुए उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ी राहुल कुमार, अजीत गुप्ता, गौरव लवानियाँ व गायत्री अनुरागी ने ताइक्वान्डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा हाल ही में बरेली के स्पर्श रिसॉर्ट्स में आयोजित राष्ट्रीय निर्णायक परीक्षा श्रेष्ठ अंकों से उत्तीर्ण कर ली है।
राष्ट्रीय निर्णायक परीक्षा श्रेष्ठ अंकों से उत्तीर्ण करने पर स्वामी बाग स्कूल,दयालबाग पर ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा ने सम्मान कार्यक्रम कर चारों ताइक्वान्डो खिलाड़ियों को जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सचिव पंकज शर्मा व सी0ई0ओ0 संगीता शर्मा द्वारा फूलमालाए पहनाकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि चारों उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ी मास्टर पंकज शर्मा (5 डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अर्न्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक) के शिष्य हैं।
