सेन्ट पैट्रिक्स जूका एवं आगरा ताइक्वान्डो की 4 उदीयमान खिलाड़ियों को बैल्ट पहनाकर, प्रमाणपत्र एवं अंतर्राष्ट्रीय परिचय पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
आगरा, 12 मई। जिला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा की सूचनानुसार सेन्ट पैट्रिक्स जूका एवं आगरा ताइक्वान्डो की 4 उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ी कशिका शर्मा, आद्या शर्मा, कनुषी गोयल व तान्या केशवानी को (अपनी सेन्ट पैट्रिक्स जू0का0 ताइक्वान्डो प्रशिक्षिका नीतू सिंह) के नेतृत्व में मिली प्रथम डिग्री ब्लैक ।
बैल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सिकंदरा स्थित नील फ़्लोरेंस सोसाइटी पर ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा ने कार्यक्रम कर चारों उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ियों को 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं सचिव मास्टर पंकज शर्मा द्वारा प्रथम डिग्री ब्लैक बैल्ट पहनाकर सम्मानित किया।
उपरोक्त चारों खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि नील फ़्लोरेंस सोसाइटी अध्यक्ष जीपी सिंह,जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डा एम सी शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा, डा. संतोष कुमार सिंह,राहुल पोरवाल, शत्रुजीत सिंह द्वारा “द वर्ल्ड ताइक्वान्डो सियोल, साउथ कोरिया की अर्न्तराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड ताइक्वान्डो हैडक्वार्टर कुकिवान द्वारा जारी प्रमाण पत्र ,परिचय पत्र प्रदान किए गए। सेन्ट पैट्रिक्स जूका की प्रधानाचार्या सिस्टर लीना द्वारा कशिका शर्मा, आद्या शर्मा, कनुषी गोयल तान्या केशवानी व प्रशिक्षका नीतू सिंह को अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।