आगरा, 21 दिसंबर। दयालबाग निवासी ताइक्वान्डो खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय रेफरी करन कुमार ,मृत्युंजय कुमार,आलोक,राज कुमार,ख़ुशी जैन, व शिवानी यादव ने कानपुर के शंभू विला इंडोर हॉल में दो दिवसीय,16 एवं 17 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो लेटेस्ट रूल अपडेट वर्कशॉप में आगरा,उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग कर सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर लिया है। उक़्त सेमिनार में पूरे देश से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सेमिनार में अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक मास्टर अमित अग्रवाल ने लेटेस्ट रूल्स अपडेट प्रशिक्षण की बारीकियाँ सिखाई। उपरोक्त 6 खिलाड़ी 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अर्न्तराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा के शिष्य हैं। उल्लेखनीय है करन कुमार,मृत्युंजय कुमार,आलोक,राज कुमार,ख़ुशी जैन, व शिवानी यादव दक्षिण कोरिया से प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट धारक एवं राष्ट्रीय निर्णायक भी हैं।
आज स्वामी बाग हायर सेकेंडरी स्कूल पर जिला ताइक्वान्डो संघ आगरा द्वारा करन कुमार, मृत्युंजय कुमार, आलोक,राज कुमार,ख़ुशी जैन व शिवानी यादव को फूल मलाएँ पहनाकर एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया ।सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करने पर ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा,सचिव पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा व साथी खिलाड़ियों ने अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी।