आगरा, 3 जुलाई । जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा की सूचनानुसार आगरा ताइक्वान्डो खिलाड़ी उदय शर्मा ने सेकंड डान ब्लैक ब्लैक बैल्ट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
सेकंड डान ब्लैक ब्लैक बैल्ट परीक्षा उर्त्तीण करने पर सिकंदरा स्थित नील फ़्लोरेंस सोसाइटी परिसर में उदय शर्मा को उनके गुरु एवं 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं मास्टर पंकज शर्मा द्वारा सेकंड डान ब्लैक बैल्ट पहनाकर व “द वर्ल्ड ताइक्वान्डो सियोल, साउथ कोरिया की अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड ताइक्वान्डो हैडक्वार्टर कुकिवान द्वारा जारी प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।उदय शर्माको जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा की सीईओ संगीता शर्मा व साथी खिलाड़ियों ने अपनी हार्दिक बधाई दी है।
