आगरा। कृष्णा कालेज, बमरौली कटारा के प्रांगण में आयोजित की गई डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो ट्रायल में आगरा कॉलेज,आगरा के कॉमर्स के तृतीय वर्ष के ताइक्वांडो खिलाड़ी छात्र प्रदीप गौर ने बालक सीनियर वर्ग पूमसे टीम स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता ।
दयालबाग स्थित स्वामी बाग निवासी प्रदीप गौड़, पिता जगदीश गौड़ एवं गृहणी माँ श्रीमती राजो देवी के सुपुत्र हैं। वह पिछले 10 वर्ष से इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा से ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण ले रहे हैं ।प्रदीप गौर डी ए वी,जालंधर,पंजाब के विश्वविद्यालय में आयोजित होने ऑल इंडिया इण्टर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो स्पर्धा में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिभाग करेंगे
प्रदीप गौर को स्वर्ण पदक जीतने पर आगरा कॉलेज, आगरा के प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम, खेल निदेशक डॉ अखिलेश चन्द सक्सेना, प्रो अमित रावत, नितेश शर्मा, ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा,इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर एवं सचिव पंकज शर्मा,सी ई ओ संगीता शर्मा व डॉ संतोष कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए ऑल इंडिया इण्टर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने हेतु अपना आशीर्वाद दिया है ।