आगरा, 1 जून। शीतलाधाम,दयालबाग निवासी प्रथम डिग्री ब्लैक बैल्ट धारक ताइक्वान्डो खिलाड़ी जोवियल प्रभात ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर,850वीं रैंक प्राप्त की है। जिससे ताइक्वान्डो खिलाड़ियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। जोवियल प्रभात 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक पंकज शर्मा से के प्रिय शिष्य रहे हैं।उन्होने दयालबाग में स्वामी बाग हायर सेकेण्ड्री स्कूल पर 3 वर्ष तक ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
उल्लेखनीय है कि जोवियल प्रभात अनेक ताइक्वान्डो प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अनेक पदक भी जीत चुके हैं।
जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा द्वारा 2 जून को सांय 5.30 बजे जोवियल प्रभात के सम्मान में स्वामी बाग स्कूल,हीराबाग कालोनी,दयालबाग के प्रांगण मेें सम्मान कार्यक्रय आयोजित कर रहा है।