आगरा, 29 नवंबर। कोशीज़ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस कॉलेज बेंगलुरु, कर्नाटक में 17 नवंबर 2024 को ऑल इंडिया स्कूल एंड कॉलेज प्रिंसिपल्स एसोसिएशन के सम्मेलन में देश दीपक कुलश्रेष्ठ एम.पी.एड और एम.सी.ए., द्वितीय डान ब्लैक बेल्ट, ताइक्वांडो ए.टी.यू कोच , राष्ट्रीय रेफरी, राज्य तकनीकी आधिकारिक एथलेटिक्स 50+ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पेपर प्रस्तुतिकर्ता व कार्यशाला में भाग किया है। और अभी निदेशक CAW(PE&IP) क्रिएशन आर्ट ऑफ़ द वर्ल्ड (Phy.Edu.&Info.Pract.Computer)अकादमी*अनुशासन*उत्कृष्टता*उपलब्धि* व हेड ऑफ शारीरिक शिक्षा, शिक्षक और असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत रहे है इन उपलब्धि हासिल करने वाले हैं सर्वश्रेष्ठ अनुकूलित और अनुकूली शिक्षण खेल, शारीरिक शिक्षा और आईपी के प्रति प्रतिबद्धता शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, समर्पण और उत्कृष्ट योगदान के लिए एजू विजनरी लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। देशदीपक कुलश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक पंकज शर्मा के शिष्य हैं।
