आगरा, 26 जून। विक्टोरिया इंटर कालेज के हाल में टेबिल टेनिस का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। इसकी शुरूआत कल भारतीय टेबिल टेनिस संघ की संयुक्त सचिव एवं आगरा जिला की सचिव डा. अल्का शर्मा एवं सहजिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने किया। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। क्रीड़ा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मौर्य को माला पहनाकर स्वागत किया। जबकि संजीव कुमार शर्मा ने डा. अल्का शर्मा का स्वागत किया। विद्यालय के संरक्षक डा. एसपी शर्मा का स्वागत विनय त्रिपाठी ने किया। प्रधानाचार्य डा. जेपी शर्मा ने उपप्रबंधक महाराज सिंह त्यागी को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर डा. निशा अग्रवाल आगरा कालेज, वरिष्ठ टेबिल टेनिस कोच जुनैद सलीम, आनंदवीर प्रधानाचार्य, सुशील कुमार जैन, वीरेंद्र वर्मा ( अंतरराष्ट्रीय रैफरी), संदीप परिहार, विमल सिकरवार, पंकज कश्यप के अलावा संजीव शर्मा, सतीश शर्मा, रविंद्र गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, वीरपाल सिंह, हरीशंकर, अनूप कुमार निगम, राजीव कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे। सबसे छोटे खिलाड़ी के रूप में वहां आदित्य वर्मा रहे। इनके अतिरिक्त टेबिल टेनिस सीखने वाले खिलाड़ी भी मौजूद रहे।