बिना पंजीकरण के जनपद में चल रहे स्विमिंग पूल को कराना होगा पंजीकरण, बैठक में समिति ने प्रस्ताव किया पास

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

18 से 20 जनवरी के बीच कराई जाएगी 10 खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं

आगरा.28 दिसंबर। सिटी मजिस्ट्रेट  आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि खेल निदेशालय द्वारा मंडलीय तथा जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का के आयोजन के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसमें 10 खेलों का आयोजन कराया जाना प्रस्तावित है, जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद चयनित टीमों को मंडलीय खेल प्रतियोगिता में मौका दिया जाएगा, बैठक में 18 से 20 जनवरी के बीच जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन पर सहमति व्यक्त की गई। गौरतलब है कि मंडलीय खेल प्रतियोगिता हेतु मंडलायुक्त  द्वारा पूर्व में ही 22 से 24 जनवरी तिथि निर्धारित की गई है।
बैठक में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के समक्ष विभिन्न प्रस्ताव अनुमोदन हेतु रखे गए । यथा जनपद के 20 विभिन्न खेलों के उदयीमान खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु 10 हजार रुपया प्रति खिलाड़ी दिया जाना प्रस्तावित है। जिसमें चयनित खिलाड़ी को इक्यिपमेंट, ड्रेस, खेल किट, पोषक आहार हेतु लेना है, समिति द्वारा इस निर्देश के साथ कि सभी खेलों के खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व हो प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। बैठक में एकलव्य स्टेडियम में शूटिंग रेंज में विद्युत व्यवस्था हेतु लाइटें लगाए जाने हेतु 35 हजार रुपए, क्रिकेट खेल प्रशिक्षार्थियों के अभ्यास हेतु 15 नग क्रिकेट नेट, लगभग 01 लाख 83 हजार के क्रय किया जाना, हॉकी खेल के खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु गोलकीपर किट रुपया 25 हजार से क्रय किया जाना,25 हजार से खिलाड़ियों हेतु जिम का सामान खरीद,पेयजल हेतु 03 आरओ प्लांट की मरम्मत एवं सफाई व्यय लागत 90 हजार आदि के प्रस्ताव अनुमोदन हेतु रखे गए जिन्हें समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया।
बैठक में जनपद में संचालित सभी निजी व होटल में बने स्विमिंग पूल/तरणताल के पंजीकरण कराए जाने तथा पंजीकरण शुल्क रुपया 15 हजार प्रतिवर्ष समिति के खाते में जमा कराए जाने हेतु सभी को पत्र जारी करने का प्रस्ताव रखा गया, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि उक्त पंजीकरण प्रक्रिया का अनुपालन कुछ ही तरणताल स्वामियों द्वारा किया गया है, समिति द्वारा उक्त प्रस्ताव भी बैठक में अनुमोदित किया गया।
बैठक में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी  सुनील चंद्र जोशी,  ओलंपियन जगवीर सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हेमलता काला, अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ डॉ. हरी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक  दिनेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार ,अपर नगरायुक्त  सुरेन्द्र यादव सहित संबंधित समिति के सदस्य व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *