आगरा, 8 अगस्त। भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया है। पिछले ओलंपिक में भी भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता था और लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। इससे पूरे खेल जगत को मुख्य रूप से हाकी खिलाड़ियों में ज़बरदस्त उत्साह है। इससे नवोदित हाकी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान जगवीर सिंह ने कहा है कि इससे हाकी के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। हाकी के दिग्गज अशोक ध्यानचंद, सुबोध खांडकर ने भी भारतीय हाकी टीम के पेरिस में कांस्य पदक जीतने पर खुशी जताई है।
भारतीय हाकी टीम के कांस्य पदक जीतने के मौक़े पर आगरा हॉकी मास्टर्स के अध्यक्ष राजीव सोई व अन्य हाकी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को कांस्य पदक जीतने की बधाई दी। उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में सभी खिलाड़ियों को लड्डू बाँटे । मास्टर्स हाकी संघ के धर्मेंद्र बघेल, अमिताभ गौतम, अजय राजपूत, हरदीप सिंह हीरा आदि ने बधाई दी है।
वहीं जिला हाकी संघ के सचिव संजय गौतम, डा. हरीसिंह यादव, बिल्लू चौहान, डा. जयशंकर यादव, एस एस चौहान, जुनैद सलीम, रवि मेहता, योगेश वर्मा, मनीष वर्मा, आरएसओ सुनील जोशी, मुकेश बाबू के अलावा सुनयन चतुर्वेदी, अशोक प्रधान, पंकज शर्मा, रीनेश मित्तल, संदीप परिहार, संजय नेहरू, अमरजीत सिंह, रवि मेहता आदि ने बधाई दी है।
जिला हाकी संघ के सचिव ने कहा , भारतीय हाकी टीम की जीत की खुशी में शुक्रवार को एकलव्य स्टेडियम में मिष्ठान वितरण होगा
इस बीच जिला हाकी सचिव संजय गौतम ने कहा है कि शुक्रवार शाम को 4:30 एकलव्य स्टेडियम में भारतीय हॉकी टीम की जीतने का जश्न मनाया जाएगा ।आप अपने साथी खिलाड़ियों और सभी जान पहचान वालों के साथ एकलव्य स्टेडियम में 4:30 बजे पहुंचने का कृपा करें सभी हॉकी खिलाड़ियों की तरफ से मिष्ठान का वितरण किया जाएगा ।