

आगरा। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 12 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 41वीं ऑफिसियल उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता जोकि (कैडेट-सीनियर, बालक -बालिका,फाइट एवं पूमसे वर्ग) में उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ द्वारा गौतमबुद्ध नगर ताइक्वान्डो संघ के सहयोग से की जाएगी।
उपरोक्त ऑफिसियल प्रदेशीय प्रतियोगिता हेतु आगरा के राष्ट्रीय निर्णायक एवं ब्लैक बैल्ट धारक स्वाती शुक्ला, निखिल अग्रवाल व सुदर्शन देबनाथ को निर्णायक नियुक्त किया गया है ।

निर्णायक नियुक्त किए जाने पर उपरोक्त तीनों राष्ट्रीय निर्णायकों को
ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा,सचिव एवं इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा,सी ई ओ संगीता शर्मा व संतोष सिंह ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं ।