स्वच्छ सर्वेक्षण : स्वच्छ मोहल्ले में निरीक्षण, घर-घर कचरा पृथक्करण व होम कम्पोस्टिंग पर जोर

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम द्वारा चयनित स्वच्छ मोहल्लों में स्वच्छता गतिविधियों को तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में चयनित स्वच्छ मोहल्ले कावेरी कुंज कमला नगर का निरीक्षण किया गया, जहां अधिकारियों और स्वच्छता टीम द्वारा मोहल्ला वासियों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया।
निरीक्षण के दौरान रहवासियों को सूखा एवं गीला कूड़ा पृथक-पृथक देने के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया। नगर निगम टीम ने बताया कि कचरे का सही तरीके से पृथक्करण करने से न केवल सफाई व्यवस्था बेहतर होती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलती है। इसके साथ ही घरों में होम कम्पोस्टिंग शुरू करने के लिए भी प्रेरित किया गया, ताकि गीले कचरे से खाद बनाकर उसका उपयोग घरेलू पौधों एवं हरियाली बढ़ाने में किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय पार्षद भी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक प्राप्त करने के लिए नागरिकों की भागीदारी को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। मोहल्ला यदि मिलकर प्रयास करेगा तो स्वच्छता की मिसाल बन सकता है।
नगर निगम की टीम ने स्वच्छ मोहल्ला बनाए रखने, खुले में कचरा न फेंकने, नियमित सफाई और स्वच्छता नियमों के पालन की अपील की। निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने भी सहयोग का भरोसा दिलाया और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकार के निरीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को बेहतर स्थान दिलाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *