आगरा। रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशनुसार आगरा मंडल में 01.10.2025 से 15.10.2025 तक स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है | इसी क्रम में आज दिनांक 11.10.2025 को मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत स्वच्छ नीर दिवस मनाया गया | इस कार्यक्रम के तहत ‘स्वच्छ नीर दिवस’ पर आगरा कैंट ,मथुरा जंक्शन, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी ,कोसीकला,धौलपुर, अछनेरा जंक्शन आदि स्टेशनों पर सभी स्टेशनों की पेयजल व्यवस्थाओं की साफ सफाई के साथ मानकों को चेक किया गया । इस अवसर पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर इंस्टॉलेशन, वाटर फ़िल्टर, पेयजल टोंटियों की साफ सफाई के साथ पेयजल की गुणवत्ता भी चेक की गयी । इस अवसर पर रेलवे अस्पताल, रेलवे कालोनी, रेलवे कार्यालय में भी पेयजल सुविधाओं को दुरुस्त कर साफ-सफाई की गयी ।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों एवं निरीक्षकों ने संबंधित कर्मचारियों को स्वच्छता न होने से फैलने वाली बीमारियों एवं समस्याओं के विषय में जागरूक किया । पानी की व्यवस्थाएं देखने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि पानी की आपूर्ति और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित की जाए और पानी की लीकेज इत्यादि को समय से ठीक किया जाए। पानी की गुणवत्ता चेक करने की किट की सभी जगह उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ।”स्वच्छ नीर अभियान” के अंतर्गत आज स्टेशन निदेशक आगरा कैंट श्री संतोष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे पेयजल के सभी स्रोतों की जांच और सफाई की गई एवं जैविक और तकनीकी उपायों से जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया ।
स्टेशनों पर वॉटर वेंडिंग मशीनों की निगरानी और गुणवत्ता परीक्षण कार्य किया गया । इस अभियान के अंतर्गत ‘जन भागीदारी’ को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया ।
स्वच्छ नीर दिवस” के इस आयोजन से भारतीय रेलवे स्वच्छ भारत मिशन को गति देने और यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुखद यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत है। यह अभियान तभी पूर्ण सफलता पाएगा जब प्रत्येक यात्री स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी मानकर सक्रिय सहयोग करेगा ।