
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 जनवरी। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम की शुक्रवार को घोषणा कर दी। इस टीम ने आगरा के क्रिकेट जगत को गर्व करने और झूमने का मौका दिया है। भारतीय टीम में आगरा के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को मौका दिया गया है। रोहित शर्मा 16 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगे।
भारतीय टीम तीन विकेटकीपर के साथ सीरीज के पहले दो मैच में उतरेगी। केएल राहुल के साथ केएस भरत और ध्रुव जुरेल टीम का हिस्सा हैं। यूपी के जुरेल को पहली बार टीम में शामिल किए गए हैं। ऐसा काफी कम देखा गया है कि तीन विकेटकीपर को टीम में शामिल किया गया है। इशान किशन और ऋषभ पंत जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों की अनुपलब्धता और घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल से दमदार प्रदर्शन ने ध्रुव को टेस्ट स्क्वाड में जगह दिलाई है।
केएल राहुल के रहते ध्रुव जुरेल को इस बार प्लेईंग 11 में मौका मिलने की संभावना तो ना के बराबर है लेकिन टेस्ट टीम में शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि है। यह बात जाहिर करती है कि राष्ट्रीय चयन समिति ध्रुव जुरेल में भारतीय विकेटकीपर के रूप में बड़ी संभावनाएं देख रही है। ध्रुव जुरेल आगरा के ऐसे पहले खिलाड़ी है जो इस स्तर पर पहुंचे हैं। हालांकि हेमलता काला प्रीति ढिमरी, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा जैसी महिला खिलाड़ी आगरा से राष्ट्रीय टीम से टेस्ट मैच खेल चुकी हैं लेकिन पुरुष खिलाड़ियों में ध्रुव जुरेल पहले शख्स हैं। पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में और दूसरा मैच दो फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।