आगरा, 25 सितंबर। “सुरमई संगीत ग्रुप” के तत्वावधान में एक लाइव एवं कराओके संगीत संध्या का आयोजन 28सितंबर को मनीरामपैलेस फतेहाबाद रोड पर साय 6:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शहर के नामचीन चिकित्सक, शिक्षाविद एवं संगीतज्ञ अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेंगे l ग्रुप की आयोजन सचिव श्रीमती निकिता सिंह ने बताया की यह कार्यक्रम प्रख्यात गायिका आदरणीय लता मंगेशकर जी की जयंती पर आयोजित किया जा रहा है l ग्रुप के समन्वयक मनोज वर्मा और पार्थ सिंह ने बताया कि सभी गायको को कार्यक्रम से पूर्व अभ्यास भी कराया जाएगा। लाइव एवं कराओके संगीत संध्या आयोजित करने का उद्देश्य अच्छे गायकों को उचित मंच प्रदान करना और संगीत को प्रोत्साहित करना है l